रोहतास: बिहार में अपराधियों का मनोबल चरम पर है. अपराधी आएदिन हत्या, लूट जैसी घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं. ताजा मामला बिहार के रोहतास जिले के परसथुआ का है, जहां बीती रात करगहर के कांग्रेस विधायक संतोष मिश्रा के भतीजे संजीव मिश्रा की अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी. इधर, घटना की सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सासाराम के सदर अस्पताल भेज दिया.


मिली जानकारी अनुसार मृतक संजीव मिश्रा परसथुआ स्थित अपने आवास पर थे. इसी दौरान तीन बाइक पर सवार होकर आए अपराधियों ने उन पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी और फरार हो गए. इधर, घायलावस्था में स्थानीय लोग आनन-फानन संजीव इलाज के लिए कैमूर जिले के मोहनिया ले गए, लेकिन उन्होंने रास्ते में ही ने दम तोड़ दिया.


घटना के बाद ग्रामीणों में काफी आक्रोश है. ऐसे में डीएसपी विनोद कुमार रावत के नेतृत्व में पुलिस मौके पर कैम्प कर रही है. वहीं, अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. परिजनों से भी घटना के संबंध में जानकारी इकट्ठा की जा रही है. पूरे घटनाक्रम पर रोहतास एसपी आशीष भारती खुद नजर रख रहे हैं. इधर, स्थानीय लोगों का कहना कि घटना के पीछे का कारण आपसी रंजिश हो सकती है.


घटना के बाद विधायक संतोष मिश्रा काफी मर्माहत हैं. उन्होंने कहा कि इस सरकार में जब विधायक के परिवार के लोग सुरक्षित नहीं हैं, तो आम लोगों की क्या स्थिति होगी? उन्होंने कहा कि उनके विधानसभा क्षेत्र में लगातार हत्याएं हो रही हैं, जहरीली शराब पीकर लोग मर जा रहे हैं. लेकिन सरकार अपनी पीठ थपथपा रही है.


यह भी पढ़ें -


सीएम नीतीश बोले- हाई कोर्ट के सहयोग से बिहार में घटा है अपराध, इस वजह से लोगों को मिली सजा



पश्चिम बंगाल में BJP-JDU की राहें अलग, अलग-अलग चुनाव लड़ेगी दोनों पार्टियां