Bihar DGP Alok Raj Tips: किसी भी राज्य में क्राइम कंट्रोल कैसे हो यह सबसे बड़ी चुनौती होती है. इसी क्रम में बिहार के नए डीजीपी आलोक राज ने पदभार ग्रहण करने के साथ ही इस पर पूरा ध्यान दिया है. प्रदेश में कानून व्यवस्था कैसे और मजबूत हो, पुलिसिंग कैसे बेहतर हो इसको लेकर डीजीपी आलोक राज ने अपने पदाधिकारियों और पुलिसकर्मियों को 6 'स' (6 'S') के मूल मंत्र दिए हैं. सोमवार (02 सितंबर) को इसके बारे में बताया गया है.
एक-एक नीचे पढ़ें 6 'स' के मूल मंत्र
समयः घटना के बाद रिस्पांस टाइम जितना कम, पुलिस की कार्रवाई उतनी अच्छी.
सार्थक: पुलिस की कार्रवाई सार्थक हो, जो नजर आए. अपराधियों में खौफ दिखाई दे.
संवेदनशीलः पीड़ितों के प्रति पुलिस संवेदनशील हो. जनता की बातों को सुनें और उचित कार्रवाई करें.
शक्तिः पुलिस सशक्त नहीं होगी तो अपराधियों के बीच कानून का डर नहीं रहेगा. कानून की शक्ति से अपराधी डरें.
सत्यनिष्ठाः पुलिस सत्यनिष्ठ हों तथा अपनी कार्रवाई के प्रति ईमानदार होगी तभी समाज की अपेक्षाओं पर खरा उतर पाएगी.
स्पीडी ट्रायलः समय से जांच कर आरोप-पत्र दाखिल करें और स्पीडी ट्रायल के माध्यम से अपराधियों को सजा दिलाएं.
इसके साथ ही कहा गया है कि बिहार पुलिस का फोकस हमेशा निर्धारित समय सीमा में अपराध को रोकना एवं पता लगाना रहा है. ऐसे में इसे भविष्य में और तीव्र गति से करने में पुलिस महानिदेशक की ओर से दिए गए 6 'स' मूलमंत्र सफल साबित होंगे.
डीजीपी ने त्वरित कार्रवाई के महत्व पर बल देते हुए अपने सभी कर्मियों और पदाधिकारियों को इस संबंध में निर्देश दिया है. कहा गया है कि समय पर की गई पुलिस कार्रवाई न केवल अपराधियों को गिरफ्तार करने में मदद करती है बल्कि जनता के बीच पुलिस पर विश्वास और सुरक्षा की भावना भी मजबूत करती है.
सीएम नीतीश कुमार से भी मिले आलोक राज
वहीं दूसरी ओर नए डीजीपी का पदभार ग्रहण करने के बाद आलोक राज ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से भी मुलाकात की है. बीते सोमवार (02 सितंबर) को सीएम नीतीश से उन्होंने शिष्टाचार मुलाकात की. गुलदस्ता दिया. बता दें कि आलोक राज सीएम नीतीश के करीबी भी माने जाते हैं.
यह भी पढ़ें- Mpox: 'मंकीपॉक्स' को लेकर बिहार सरकार अलर्ट, 21 दिनों में विदेश से आए यात्रियों की जानकारी जुटाने का निर्देश