Rajwinder Singh Bhatti DGP Bihar: बिहार को नया डीजीपी मिल गया है. 1990 बैच के तेज तर्रार आईपीएस अफसर राजविंदर सिंह भट्टी (Rajwinder Singh Bhatti) अब बिहार की जिम्मेदारी संभालेंगे. वर्तमान डीजीपी एसके सिंघल (SK Singhal) का कार्यकाल 19 दिसंबर को खत्म हो रहा है. रविवार को इस संबंध में राज्य सरकार की ओर से अधिसूचना भी जारी कर दी गई. जानिए आरस भट्टी ही क्यों बने नीतीश कुमार (Nitish Kumar) की पसंद.


आरएस भट्टी पंजाब के रहने वाले हैं. केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर हैं और बीएसएफ के पूर्वी कमांड के एडीजी के पद पर हैं. शुरुआत से ही इनकी छवि बेहद कड़क पुलिस अफसर की रही है. उनका बिहार कैडर था. बिहार में काम के दौरान उन्होंने कई बड़े बाहुबलियों को धूल चटाई. खासकर शहाबुद्दीन वाले मामले को लेकर वे चर्चा में रहे. जब शहाबुद्दीन को गिरफ्तार करने की योजना बनी थी तो उसे आरएस भट्टी ने ही अंजाम दिया था. 


आरएस भट्टी को पसंद नहीं लापरवाही


बताया जाता है कि साल 2005 में हुए बिहार विधानसभा चुनाव के वक्त विशेष तौर पर आरएस भट्टी को केंद्रीय प्रतिनियुक्ति से वापस बिहार लाया गया था. इसके बाद इन्हें सीवान में एसपी का पोस्ट खत्म कर बतौर डीआईजी इन्हें भेजा गया था. कहा जाता है कि इतने कड़क मिजाज के हैं कि काम में लापरवाही बरतने वाले पुलिस अफसर को पसंद नहीं करते हैं.


कई जिलों में रहे हैं एसपी


राजविंदर सिंह भट्‌टी बिहार के कई जिलों में एसपी की कमान संभाल चुके हैं. इतना ही नहीं बल्कि कई ऐसे जिलों का एसपी बनाया गया जहां अपराधियों के चलते लोगों में खौफ रहता था. इन्हें जहानाबाद का भी एसपी बनाया गया था. उस दौरान रणवीर सेना से मुठभेड़ भी हुई थी. पटना में सिटी एसपी रह चुके हैं. इन सब के अलावा पूर्व सांसद व दबंग नेता प्रभुनाथ सिंह पर भी इन्होंने अपना शिकंजा कसा था. इस तरह कई ऐसे तेज तर्रार काम को देखते हुए आरएस भट्टी को बिहार की कमान सौंपी गई है. 


यह भी पढ़ें- Bihar New DGP: राजविंदर सिंह भट्टी बनाए गए बिहार के नए डीजीपी, एसके सिंघल के बाद अब संभालेंगे कमान