पटनाः बिहार में महागठबंधन (Bihar Mahagathbandhan) की सरकार बनने जा रही है, लेकिन इससे पहले ही कांग्रेस (Congress) और आरजेडी में तकरार देखने को मिल रहा है. दरअसल, 2020 के बिहार विधानसभा चुनाव में तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) ने वादा किया था कि सरकार बनेगी तो 10 लाख युवाओं को सरकारी नौकरी (Bihar Government Jobs) देने का आदेश पहली कैबिनेट मीटिंग में जारी करेंगे. इसको लेकर अब बिहार कांग्रेस अध्यक्ष मदन मोहन झा (Madan Mohan Jha) ने कहा है कि महागठबंधन की सरकार बनने जा रही है लेकिन दस लाख सरकारी नौकरी आरजेडी का एजेंडा था. अब आरजेडी (RJD) जाने कि तेजस्वी यादव 10 लाख रोजगार कैसे देंगे.
'कांग्रेस ने नहीं किया था वादा'
बिहार कांग्रेस अध्यक्ष मदन मोहन झा बुधवार को एबीपी न्यूज से बातचीत कर रहे थे. इस दौरान उन्होंने यह बयान दिया है. मदन मोहन झा ने कहा कि तब परस्थिति अलग थी और आज परिस्थिति अलग है. कांग्रेस ने वादा नहीं किया था कि 10 लाख रोजगार देंगे. महागठबंधन सरकार में कांग्रेस शामिल होगी या नहीं इसको लेकर अभी तस्वीर साफ नहीं है. आलाकमान से हम लोग बात करेंगे.
यह भी पढ़ें- Bihar New Government: 'सबको देना है सम्मान लालू जी का है यही पैगाम...' रोहिणी आचार्या ने शेयर किया VIDEO
'नीतीश कुमार को बेइज्जत करती थी बीजेपी'
एबीपी न्यूज से बातचीत के दौरान मदन मोहन झा ने बीजेपी पर भी हमला बोला. एनडीए छोड़कर नीतीश ने जनादेश का अपमान नहीं किया. जनादेश मिला था कि बीजेपी और जेडीयू मिलकर काम करे, लेकिन नीतीश को बीजेपी काम नहीं करने दे रही थी. नीतीश को बेइज्जत बीजेपी करती थी. उन्होंने आगे कहा कि महागठबंधन सरकार में कांग्रेस का क्या स्वरूप होगा, कितना मंत्री पद मिलेगा इसको लेकर अब तक कांग्रेस से कोई संपर्क नहीं किया गया है.
यह भी पढ़ें- Bihar Politics: 'महाराष्ट्र में शिवसेना ने हमें धोखा दिया और परिणाम भुगतने पड़े', सुशील मोदी ने किस ओर किया इशारा?