Bihar New Government: चिराग पासवान ने तेजस्वी यादव को दी बधाई लेकिन JDU पर किया हमला, कह दी ये बात
Bihar Politics: चिराग पासवान ने शपथ ग्रहण के लिए आरजेडी नेता तेजस्वी यादव को बधाई दी. लेकिन इसके साथ ही उन्होंने नीतीश कुमार की पार्टी जेडीयू पर निशाना साध दिया.
Bihar New Government Formation: बिहार में एक बार फिर से महागठबंधन की सरकार बन गई. हालांकि, बुधवार को सिर्फ नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव ने शपथ ली. माना जा रहा है कि तेजस्वी यादव डिप्टी सीएम बनेंगे. आने वाले दिनों में ये तस्वीर साफ हो जाएगी. इस बीच चिराग पासवान ने तेजस्वी यादव को शपथ ग्रहण की बधाई दी. चिराग ने कहा कि बिहार को आपसे विकास की उम्मीद है. दिलचस्प ये है कि चिराग ने नीतीश कुमार की पार्टी जेडीयू पर निशाना साधा.
चिराग पासवान ने ट्वी करते हुए कहा, "बिहार सरकार के उप मुख्यमंत्री बनने पर तेजस्वी यादव जी आप को ढेरों शुभकामनाएं. बिहार आपसे विकास की उम्मीद रखता है. आप के नए सहयोगी से अभी तक बिहारवासियों को विकास में निराशा ही प्राप्त हुई है. आप को एक बार पुनः बधाई."
बिहार सरकार के उप मुख्यमंत्री बनने पर @yadavtejashwi जी आप को ढेरों शुभकामनाएं। बिहार आपसे विकास की उम्मीद रखता है। आप के नए सहयोगी से अभी तक बिहारवासियों को विकास में निराशा ही प्राप्त हुई है। आप को एक बार पुनः बधाई।
— युवा बिहारी चिराग पासवान (@iChiragPaswan) August 10, 2022
इससे पहले मंगलवार को भी चिराग पासवान ने नीतीश कुमार पर निशाना साधा था. उन्होंने बिहार में राष्ट्रपति शासन लगाने की मांग कर दी थी. चिराग ने मंगलवार को कहा, "कैसे कोई ऐसे मुख्यमंत्री पर विश्वास रखेगा जो खुद अपने शब्दों पर नहीं टिकते. इसलिए मैं चाहता हूं कि बिहार को चुनाव में जाना चाहिए. बिहार में राष्ट्रपति शासन लागू होना चाहिए, ये जोड़ तोड़ की सरकार बनाना सही नहीं है, आपकी कोई नीति, विचारधारा, सिद्धांत है कि नहीं? आज के बाद मुख्यमंत्री की विश्वसनीयता शून्य है. जिस जंगल राज का विकल्प बनकर आए थे उसी के साथ सरकार बना ली. लोकतंत्र के मंदिर में खड़े होकर शपथ लिया कि मिट्टी में मिल जाऊंगा पर बीजेपी के साथ नहीं जाऊंगा उसी बीजेपी के साथ 2017 में ये चले गए."