Bihar New Government Formation: सरकार बनाने का दावा पेश करने के बाद क्या बोले नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव
Bihar New Government: तेजस्वी यादव ने कहा कि नीतीश कुमार ने निडर होकर राष्ट्रहित में निर्णय लिया है. उन्होंने कहा कि इसमें उनका अपना फायदा नहीं है बल्कि यह बिहार की जनता के लिए उठाया गया कदम है.
![Bihar New Government Formation: सरकार बनाने का दावा पेश करने के बाद क्या बोले नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव Bihar New Government Formation Nitish Kumar claim support of 164 MLAs of Seven Party Tejashwi Yadav on BJP Bihar New Government Formation: सरकार बनाने का दावा पेश करने के बाद क्या बोले नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/08/09/89b74a92017ff16ccc52c794145666c31660053473726271_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Bihar Politics: नीतीश कुमार (Nitish Kumar) ने राजभवन जाकर राज्यपाल के सामने सरकार बनाने का दावा पेश किया है. नीतीश आरजेडी नेता तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav, RJD) के साथ राजभवन गए थे. राज्यपाल के पास दावा पेश करने के बाद नीतीश कुमार ने कहा कि उन्हें सात दलों का समर्थन हासिल है. उनका कहना था कि विधानसभा में इन सात दलों के कुल 164 विधायक हैं. वहीं राज्यपाल से मिलने के बाद तेजस्वी यादव ने कहा कि नीतीश कुमार ने निडर होकर फैसला लिया है. उनका कहना था कि बीजेपी (BJP) के एजेंडे को बिहार में लागू नहीं होने देना है.
नीतीश कुमार ने क्या कहा?
सरकार का दावा पेश करने के बाद नीतीश कुमार ने कहा कि हमारे पास सात पार्टियों के महागठबंधन का समर्थन है. इसमें 164 विधायक शामिल हैं. उन्होंने कहा कि सात पार्टियों के विधायकों और समर्थन देने वाले एक निर्दलीय विधायक के दस्तखत वाली चिट्ठी राज्यपाल को दे दी गई है.नीतीश कुमार ने कहा कि हमने राज्यपाल महोदय से जल्द से जल्द फैसला लेने को कहा है. अब यह उन पर निर्भर है कि वो कब सरकार बनाने के लिए बुलाते हैं.उन्होंने कहा कि हम लोग मिलकर काम करेंगे और बिहार को आगे बढ़ाने का काम करेंगे.आरसीपी सिंह का नाम लिए बिना नीतीश कुमार ने बीजेपी पर निशाना साधा.
तेजस्वी यादव ने क्या कहा?
वहीं आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने कहा कि जनता विकल्प चाहती है.बिहार को विशेष राज्य का दर्जा नहीं मिला, मुख्यमंत्री जी ने हर स्तर पर काम किया.उन्होंने प्रधानमंत्री के सामने इसकी मांग की थी. उन्होंने कहा कि इस समय देश में बेतहाशा महंगाई और बेरोजगारी है.उन्होंने कहा कि सबसे पहले देश के संविधान को बचाना है.तेजस्वी ने आरोप लगाया कि देश के माहौल को खराब किया जा रहा है.उन्होंने कहा कि बीजेपी का काम है, जो डरता है, उसे डराओ, जो बिकता है, उसे खरीदो.
नीतीश की पीएम पद पर दावेदारी पर तेजस्वी ने क्या कहा?
आरजेडी नेता ने कहा कि नीतीश कुमार ने निडर होकर निर्णय लिया है.उन्होंने कहा कि यह राष्ट्रहित में लिया गया निर्णय है. बीजेपी के एजेंडे को बिहार में लागू नहीं होने देना है.तेजस्वी यादव ने कहा कि ये अपना फायदा नहीं है बल्कि बिहार की जनता के लिए कदम उठाया है.शपथ ग्रहण की तारीख अभी तय नहीं है.
नीतीश कुमार के प्रधानमंत्री पद के दावेदार के सवाल पर भी तेजस्वी ने जवाब दिया. उन्होंने कहा कि इस समय देश में नीतीश कुमार सबसे अनुभवी मुख्यमंत्री हैं. उन्होंने इस दौरान काम भी किया है. इससे कोई इनकार नहीं कर सकता. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने केवल प्रचार का काम किया है.
यह भी पढ़ें
Nitish Kumar ने बीजेपी से रिश्ता तोड़ चला है बड़ा दांव, क्या बड़े 'खेल' की है तैयारी?
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)