(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Bihar New Government Formation: नीतीश कुमार ने राज्यपाल को सौंपा 164 विधायकों के समर्थन वाला पत्र, जानें- किस पार्टी के कितने नेता शामिल?
Bihar News: नीतीश ने 164 विधायकों के समर्थन का पत्र राज्यपाल को सौंपा.इसमें जेडीयू के 45, आरजेडी के 79, लेफ्ट के 16, कांग्रेस के 19, एक निर्दलीय और हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा (हम) के 4 विधायक शामिल हैं.
Bihar New Government: महागठबंधन ने नीतीश कुमार को अपना नेता चुना है. महागठबंधन में शामिल दलों के नेताओं के साथ हुई बैठक में इसका फैसला हुआ.इसके बाद नीतीश कुमार आरजेडी नेता तेजस्वी यादव के साथ सरकार बनाने का दावा करने के लिए राजभवन गए. नीतीश ने 164 विधायकों के समर्थन का पत्र राज्यपाल को सौंपा.इसमें जेडीयू के 45, आरजेडी के 79, लेफ्ट के 16, कांग्रेस के 19, एक निर्दलीय और हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा (हम) के चार विधायक शामिल हैं.
बिहार विधानसभा में किसके पास कितनी सीटें हैं
बिहार विधानसभा में कुल 243 सीटें हैं.इस वक्त बिहार विधानसभा में राष्ट्रीय जनता दल के 79, भारतीय जनता पार्टी के 77, जनता दल यूनाइटेड के 45, कांग्रेस के 19, कम्यूनिस्ट पार्टी फ इंडिया (एमएल)के 12, एआईएमआईएम के एक, हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा (हम) के 4, कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ इंडिया (मार्क्सिस्ट) के दो, कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ इंडिया के दो और एक निर्दलीय विधायक हैं.
नीतीश के इस्तीफे के बाद से पूर्व मुख्यमंत्री जीतनराम माझी हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा (हम) ने महागठबंधन की बनने वाली सरकार को बिना शर्त समर्थन देने की घोषणा की है. इस तरह देखें तो नीतीश कुमार के नेतृ्त्व में बनने वाली सरकार को राष्ट्रीय जनता दल के 79, जदयू के 45, कांग्रेस के 19, सीपीआई (एमएल)के 12, हम के चार, सीपीएम के दो और सीपीआई के दो और एक निर्दलीय विधायक का समर्थन हासिल होगा.
बिहार विधानसभा का 2020 का परिणाम
बिहार की विधानसभा में कुल 243 सीटें हैं. इस समय विधानसभा की एक सीट रिक्त है. साल 2020 के विधानसभा चुनाव में किसी भी पार्टी को पूर्ण बहुमत नहीं मिला था. राज्य में 75 सीटें जीतकर राष्ट्रीय जनता दल सबसे बड़ी पार्टी के रूप में उभरी थी, लेकिन उसके गठबंधन सहयोगी इतनी सीटें नहीं जीत पाए थे, जिसके दम पर सरकार बनाई जा सके. आरजेडी की सहयोगी कांग्रेस को 19, सीपीआई (एमएल) को 12, सीपीआई को 2 और सीपीएम को 2 सीटें मिली थीं.
वहीं बीजेपी के नेतृ्त्व वाले एनडीए ने सबसे अधिक सीटें जीती थीं. इनमें बीजेपी ने 74, जदयू के 43, हम के 4 और विकासशील इंसान पार्टी (वीआईपी)ने 4 सीटें जीती थीं. इस तरह एनडीए ने 125 सीटें अपने नाम की थीं. बाद के सियासी उठापटक में वीआईपी के 4 विधायक बीजेपी में शामिल हो गए. वहीं एआईएमआईएम के पांच में 4 विधायक अभी हाल ही में आरजेडी में शामिल हो गए हैं.
यह भी पढ़ें
Nitish Kumar ने बीजेपी से रिश्ता तोड़ चला है बड़ा दांव, क्या बड़े 'खेल' की है तैयारी?