Tej Pratap Yadav Demands Health Ministry: बिहार में फिर से महागठबंधन की सरकार बनी है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव के नेतृत्व में बनी इस सरकार में जल्द ही कैबिनेट का विस्तार होगा. वहीं सूत्रों के अनुसार राजद नेता तेज प्रताप यादव फिर से स्वास्थ्य मंत्रालय की मांग की है. बता दें कि पिछली सरकार में जब पहली बार तेज प्रताप यादव मंत्री बने थे तब उन्हें स्वास्थ्य मंत्रालय ही मिला था. इससे पहले कांग्रेस विधायक अजीत शर्मा ने चार मंत्रालय पर दावा कर दिया तो वहीं जीतन राम मांझी की चाहत है कि उनकी पार्टी को नई सरकार में दो मंत्री पद मिले.


गौरतलब है कि बुधवार को बिहार में महागठबंधन की सरकार फिर से शक्ल में आई. नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव ने राजभवन में शपथ ली. तेजस्वी यादव दोबारा में बिहार के डिप्टी सीएम बने हैं. अब तेज प्रताप यादव को कौन सा मंत्रालय मिलता है ये जब कैबिनेट का विस्तार होगा तब जाकर पता चलेगा. तेज प्रताप यादव आरजेडी अध्यक्ष लालू यादव के बड़े बेटे हैं और तेजस्वी यादव छोटे बेटे हैं.


Bihar Politics: 'बिहार में शिंदे खड़ा करना चाहती थी बीजेपी, नीतीश ने दिया धोबी पछाड़', शिवसेना ने 'सामना' में कसा करारा तंज


बुधवार को शपथ ग्रहण के बाद राज्यपाल ने बहुमत साबित करने के लिए नीतीश कुमार को 14 दिनों का समय दिया. बुधवार को ही नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव ने कैबिनेट की पहली बैठक की. इस बैठक में फैसला हुआ कि 24 और 25 अगस्त को बिहार में विधानसभा का विशेष सत्र बुलाया जाएगा. 24 अगस्त के दिन फ्लोर टेस्ट होगा.


बता दें कि मंगलवार को जब नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव ने राज्यपाल से मिलकर सरकार बनाने का दावा पेश किया था तो उन्हें 164 विधायकों के समर्थन की चिट्ठी सौंपी थी. इसमें सात पार्टियों के विधायक शामिल हैं. इसमें जेडीयू, आरजेडी, कांग्रेस, लेफ्ट और जीतन राम मांझी की हम पार्टी के विधायक शामिल है. सूत्रों के मुताबिक, बिहार की सरकार में सहयोगियों को भी हिस्सेदारी दी जाएगी. 


Bihar News: बीजेपी बोली- नीतीश के मन में PM बनने की अकुलाहट, जो लोग आरोप लगा रहे वो अपने गिरेबान में झांकें