Bihar New Government: जेडीयू का पलटवार, ललन सिंह बोले- BJP ने नीतीश कुमार को धोखा दिया
Bihar Politics: जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ने बीजेपी पर पलटवार करते हुए कहा कि बीजेपी ने नीतीश कुमार को धोखा दिया. उन्होंने कहा कि बीजेपी के नेता विश्वासघाती हैं.
Bihar New Government Formation: बिहार में शपथ ग्रहण कार्यक्रम के बाद जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ने बीजेपी पर पलटवार किया. प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान उन्होंने आरोप लगाया कि बीजेपी ने नीतीश कुमार को धोखा दिया. उन्होंने कहा कि बीजेपी के नेता विश्वासघाती हैं. उन्होंने कहा कि मंगलवार को बैठक हुई. सबसे राय ली गई. बैठक में शत प्रतिशत लोगों ने कहा कि 2020 के चुनाव में हमारे कार्यकर्ताओं ने बीजेपी को जीत दिलायी.उनके कार्यकर्ताओं ने हमें हराने का काम किया. उसके बाद तय हुआ कि हम एनडीए में नहीं रहेंगे. बीजेपी के नेता विश्वासघाती हैं.
ललन सिंह ने कहा कि बीजेपी के कई नेताओं ने कहा कि जनमत के साथ खिलवाड़ हुआ. बिहार के सीएम विश्वासघाती नहीं हैं. जेडीयू ने अरुणाचल प्रदेश में 7 सीटें जीती. हमारे छह विधायकों ने उन्होंने अपने में मिला लिया. 2019 में आपको ज़रूरत थी इसलिए कोई गड़बड़ नहीं हुई. 2020 का समय आया तो हमारे पार्टी के एक नेता को अपने में मिला लिया और षड्यंत्र किया.
जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा, "नीतीश कुमार पहले मुख्यमंत्री नहीं बनना चाहते थे लेकिन जबरदस्ती उन्होंने मुख्यमंत्री बनाया गया. मुख्यमंत्री बनने के बाद 'छुट भैया' नेता बयान दे रहे थे. नीतीश कुमार ने आंख बंद करके बीजेपी पर भरोसा किया लेकिन बीजेपी ने पीठ में छुरा भोकने का काम किया. नीतीश जी से सुशील मोदी का अच्छा संबंध था जिसकी सजा भारतीय जनता पार्टी ने सुशील मोदी को दी. नीतीश कुमार में बर्दाश्त करने की क्षमता है, वो तब तक बर्दाश्त करते. 2 साल तक बर्दाश्त किया."
ललन सिंह ने आगे कहा कि इनकम टैक्स, सीबीआई और ईडी से हम लोग डरने वाले नही हैं. हम लोग कोई कंपनी चलाते हैं क्या? हम लोग की आमदनी हम लोग के वेतन में है, जितना ईडी लगाना है लगा लें. हमारे विधायकों को कोई नहीं तोड़ सकता है.