Governor Arif Mohammad Khan: बिहार के नवनियुक्त राज्यपाल बुधवार को आरिफ मोहम्मद खान (Arif Mohammad Khan) राबड़ी आवास पहुंचे हैं. वो आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव और राबड़ी देवी से नववर्ष पर मुलाकात करने पहुंचे हैं. राज्यपाल के राबड़ी आवास जाने से पहले नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने भी राजभवन में गवर्नर से जाकर मुलाकात की थी. हालांकि प्रोटोकॉल के तहत राज्यपाल का राबड़ी आवास जाना सही नहीं था, लेकिन अभी उन्होंने शपथ ग्रहण नहीं किया है. 


राज्यपाल का लालू-राबड़ी ने किया स्वागत


राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान का लालू प्रसाद यादव, राबड़ी देवी और तेजस्वी यादव ने स्वागत किया और नव वर्ष की बधाई दी. वहीं आरिफ मोहम्मद खान ने राबड़ी देवी को जन्मदिन की बधाई के साथ-साथ लालू परिवार को नए साल की मुबारकबाद दी. बिहार के नवनियुक्त उसके बाद राज्यपाल लालू यादव और उनके परिवार से मिलकर वापस निकल गए. लालू आवास में उनकी मुलाकात पूर्व मुख्यमंत्री और राष्ट्रीय जनता दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव, पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के साथ-साथ परिवार के अन्य सदस्यों से हुई. 


सीएम के साथ कल्याणबीघा भी गए थे राज्यपाल 


बता दें कि नए राज्यपाल बिहार में जब से आएं हैं काफी सक्रिय हैं. आज ही नए साल के पहले दिन वो मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ उनके गांव कल्याणबीघा भी गए, जहां वो सीएम की मां की पुण्यतिथि में शामिल हुए. सीएम नीतीश कुमार हर साल कल्याणबीघा स्थित राम लखन सिंह वैद्य स्मृति वाटिका में स्थापित अपनी मां की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि देते हैं. उनके साथ राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान समेत अन्य मंत्री और विधायकों ने भी सीएम की मां को श्रद्धांजलि दी. मां की पुण्यतिथि पर गांव पहुंचे नीतीश कुमार ने ग्रामीणों से भी मुलाकात की. इस दौरान कई ग्रामीणों ने अपने नेता और बिहार के मुख्यमंत्री से कई शिकायतें कीं. 


ये भी पढ़ेंः 'मैं तेजस्वी यादव...', फर्स्ट जनवरी पर लालू के लाल का बिहारवासियों के नाम पत्र, ईश्वर और अल्लाह का भी किया जिक्र