बिहार: शराब तस्करी का नया जुगाड़, टिशू पेपर की आड़ में शराब के बड़े खेल का खुलासा
पर गंगापुर थाने की पुलिस ने आधी रात को कुंवारी चौक के पास चिमनी भट्ठा पर लगे एक ट्रक को पकड़ा और तलाशी लिया तो टिशू पेपर के आड़ में शराब की तस्करी का खुलासा हुआ.
हाजीपुर : बिहार में शराब को लेकर तमाम बंदिशों के बीच अवैध शराब का कारोबार जारी है. तस्कर शराब को खपाने के लिए एक से बढ़कर एक तिकड़म आजमाते दिख रहे है.इसी कड़ी में हाजीपुर में पुलिस ने शराब से भरी ट्रक को पकड़ा. गंगाब्रिज थाने की पुलिस ने जब ट्रक की तलाशी ली तो ट्रक पर होटलो में इस्तेमाल होने वाला टिसू पेपर लदा था.लेकिन जांच हुई तो ट्रक के अंदर शराब का जखीरा निकलने लगा.
पुलिस ने जप्त शराब की कीमत 60 लाख रुपए बतायी. दरअसल गुप्त सूचना के आधार पर गंगापुर थाने की पुलिस ने आधी रात को कुंवारी चौक के पास चिमनी भट्ठा पर लगे एक ट्रक को पकड़ा और तलाशी लिया तो टिशू पेपर के आड़ में शराब की तस्करी का खुलासा हुआ.
शराब से भरी ट्रक और साथ में खड़ी दो छोटे गाड़ी को बरामद कर देर रात में थाने ले गई. बिहार में शराबबंदी से लेकर अब तक की शराब तस्करों की ये एकदम नई जुगाड़ देखने को मिली है. होटल में उपयोग करने वाले टिशु पेपर के आड़ में शराब माफियाओं के नए तिकड़म का खुलासा हुआ.
हालांकि बिहार में शराब माफिया पहले भी कई चीजों के आड़ में शराब की तस्करी करने में सफल रहे हैं और पकड़े भी गए हैं. लेकिन हाजीपुर में एक ऐसा खुलासा हुआ है जिस पर पुलिस भी हैरान है क्योंकि टिशू पेपर के आड़ में शराब कालाबाजारी चल रही है.
इसी दौरान वैशाली पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर गंगा ब्रिज थाना क्षेत्र से चिमनी भट्ठा के नजदीक शराब से भरी ट्रक को बरामद किया है जिस में टिशू पेपर के आड़ में 866 कार्टून विदेशी शराब से भरी ट्रक और दो पिक अप भावन बरामद किया है,जिसकी कीमत लगभग 60 लाख रुपए आंकी जा रही है.