पटना: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) ने राज्य की सभी अविवाहित इंटर पास छात्राओं को नए साल से पहले तोहफा दिया है. वहीं, छात्रों के लिए भी खजाना खोल दिया है. विभाग की ओर से सामान्य वर्ग के छात्रों के छात्रवृति के अलावा इंटर पास करने वाली अविवाहित छात्राओं के प्रोत्साहन मद में 631 करोड़ रुपये की राशि आवंटित की गई है. राशि के आवंटन के बाद अब मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना के तहत साल 2021-22 में राज्य सरकार से मान्यता प्राप्त बोर्डों से इंटर की परीक्षा पास करने वाली सभी अविवाहित छात्राओं को 25 हजार रुपये की दर से प्रोत्साहन राशि दी जाएगी.
खाते में ट्रांसफर की जाएगी राशि
मिली जानकारी अनुसार चार लाख 12 हजार से भी अधिक छात्राओं को इस योजना के तहत लाभ मिलेगा. बालिका प्रोत्साहन मद में 631 करोड़ रुपये से अधिक का आवंटन किया गया है. जबकि सामान्य छात्र-छात्राओं के छात्रवृति मद में 30 करोड़ रुपये की राशि आवंटित की गई है. ये राशि सीधा लाभार्थियों के खाते में ट्रांसफर की जाएगी. बता दें कि मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना सुशासन के कार्यक्रम का हिस्सा है. राज्य में बाल विवाह को रोका जा सके. साथ ही बालिका शिक्षा को बढ़ावा मिले इसे ध्यान में रखते हुए इसी साल फरवरी में राज्य सरकार ने अविवाहित छात्राओं को इंटर पास करने पर 25 हजार रुपये की प्रोत्साहन राशि देने का फैसला किया था.
पारिवारिक आय डेढ़ लाख से कम
छात्राओं के अतिरिक्त राज्य सरकार ने नौंवी और दसवीं कक्षा में पढ़ने वाले सामान्य वर्ग के छात्र-छात्राओं को स्कॉलरशिप मद में भुगतान के लिए करीब 30 करोड़ रुपये आवंटित किए हैं. यह राशि उन छात्रों को दी जाएगी, जिनके परिवार की वार्षिक आय डेढ़ लाख रुपये से कम है. राज्य में फिलहाल ऐसे छात्रों की संख्या एक लाख, 66 हजार से अधिक है. छात्रवृति की यह राशि वित्तीय वर्ष 2020-21 के लिए है. कोरोना के कारण समय पर भुगतान नहीं हो पाया था, इस वजह से अब भुगतान किया जाएगा.
इन छात्राओं को मिलेगा लाभ
- मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना चूंकि बिहार सरकार की है, इसलिए छात्रा का बिहार का निवासी होना जरूरी है. इसमें अन्य किसी राज्य की छात्रा को लाभ नहीं मिल सकता है.
- योजना गरीबों के लिए लाई गई है, ऐसे में लाभार्थी का पारिवारिक आय गरीबी रेखा के नीचे होना जरूरी है.
- उस परिवार की बच्ची को इस योजना का लाभ नहीं मिलेगा जिनके परिवार का कोई भी शख्स सरकारी नौकरी कर रहा हो.
- इंटर पास करते समय छात्रा की उम्र 17 से 18 साल तक हो और छात्रा अविवाहित हो.
यह भी पढ़ें -