Bihar Murder: नए साल के जश्न के दौरान मर्डर, हाजीपुर में शराब पार्टी कर रहे युवक की हत्या, दोस्तों पर गोली मारने का आरोप
Boy Murder on New Year 2023: घटना एक जनवरी के रात की है. हाजीपुर पातेपुर थाना क्षेत्र के मालपुर गांव में शुभम की हत्या का आरोप उसके दोस्तों पर लगा है.
हाजीपुर: बिहार के हाजीपुर में दोस्तों ने नए साल का जश्न मनाने के दौरान एक युवक की हत्या कर दी गई है. आरोप है कि रविवार की रात को कुछ दोस्त युवक को घर से बुलाकर ले गए और गोली मारकर उसे मौत के घाट उतार दिया. बताया गया कि कई दोस्तों ने मिलकर गांव के सुनसान इलाके में जाकर जश्न मनाया था. शराब पार्टी के दौरान ही किसी बात को लेकर विवाद हुआ तो दोस्तों ने अपने एक दोस्त को पीटा. इसके बाद गोली मारकर हत्या कर दी. इसके बाद सभी लोग वहां से फरार हो गए. घटना हाजीपुर पातेपुर थाना क्षेत्र के मालपुर गांव की है.
शराब पार्टी के दौरान विवाद में हत्या
एक जनवरी को रात आठ बजे के आसपास 22 वर्षीय शुभम को घर से बुलाकर ले गए. नए साल के जश्न मनाने के लिए दोस्तों में इलाके के सुनसान जगह पर जाकर शराब पार्टी की. इसी बीच दोस्तों के बीच विवाद हुआ तो शुभम को कई दोस्तों ने मिलकर मारा पीटा और किसी दोस्त ने शुभम को सीने में गोली मार दी. इसके बाद मौके पर ही शुभम की मौत हो गई. घटना के बाद सही हत्यारा दोस्त फरार हो गए.
मारने से पहले बेरहमी से पीटा
शुभम की मौत की खबर जब परिजनों को मिली तो आनन-फानन में वारदात वाली जगह पर परिजन पहुंचे. उन्होंने देखा कि शुभम खून से लथपथ सड़क किनारे पड़ा हुआ था जिसके बाद मौके पर पुलिस पहुंची और शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल हाजीपुर भेज दिया. बताया जा रहा है कि शुभम के सीने में एक गोली लगी है और घटनास्थल पर शुभम के शरीर पर कई अन्य जख्म और घसीटने के निशान हैं.
पुलिस को मिला बोतल और जिंदा कारतूस
वारदात वाली जगह से पुलिस एक जिंदा कारतूस और शराब की बोतल भी बरामद की है. युवक की मौत के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैली हुई है. मृतक के परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है. इस मामले में वरीय पुलिस अधिकारी पूनम केसरी ने बताया कि न्यू ईयर का जश्न मनाने के लिए कुछ दोस्त युवक को घर से बुलाकर ले गए थे. फिर रात में इस तरह की घटना हुई है.
यह भी पढ़ें- Bihar Theft Incident: सीवान में भीषण कोहरे के बीच चोरों ने BSF जवान के घर को बनाया निशाना, उड़ाए 16 लाख के गहने