बिहार के दरभंगा एयरपोर्ट को नए साल में मिलेगी ये सौगात
अब दरभंगा एयरपोर्ट का होगा अपना हैंगर, जिससे यहां दो विमान अब एक साथ खड़े हो सकेंगे. इसको लेकर तैयारियां चल रही है कार्य अब अंतिम चरण में है.
दरभंगा: नए साल में दरभंगा एयरपोर्ट को मिलने वाली है नई सौगात. अब दरभंगा एयरपोर्ट का होगा अपना हैंगर, जिससे यहां दो विमान अब एक साथ खड़े हो सकेंगे. इसको लेकर तैयारियां चल रही है कार्य अब अंतिम चरण में है. उम्मीद लगाई जा रही है कि 6 जनवरी से हैंगर चालू हो जाएगा.
अब तक एयरपोर्ट पर उतरने वाले विमान रनवे पर ही उड़ान भरने तक खड़े रहते थे, जिसके कारण दरभंगा एयरपोर्ट पर विमानों की संख्या बढ़ाने में परेशानी हो रही थी, मगर हैंगर बन जाने के बाद दो विमानों को यहां पर खड़ा किया जा सकेगा. खबर ये भी है कि आगे इसकी संख्या जल्द बढ़ाए जाने की संभावना है जिसके बाद एक साथ तीन विमानों को खड़ा किया जा सकेगा.
दो विमान एक दिशा में तीसरा विमान विपरीत दिशा में खड़ा रहेगा. इसके लिए डीएम डॉक्टर त्यागराजन ने दरभंगा एयरपोर्ट पर एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया के अधिकारियों के साथ बैठक कर वस्तुस्थिति का जायजा लिया है और कहा है कि समस्या को दूर करने का प्रयास जारी है, जल्द हीं एयरपोर्ट का विस्तारीकरण कर दिया जाएगा.