Bihar Newly Married Girl Murder: नालंदा में कमरे में मिली नवविवाहिता की लाश, ससुराल वाले फरार, दहेज हत्या का आरोप
Nalanda News: घटना गिरियक थाना इलाके के राजपुरा गांव की है. शुक्रवार की रात लड़की का शव उसके ससुराल स्थित घर के कमरे में मिला. दहेज में सोने का चेन नहीं देने पर प्रताड़ित किया जा रहा था.
नालंदा: गिरियक थाना इलाके के राजपुरा गांव में शुक्रवार रात नवविवाहिता का शव संदिग्ध हालत में कमरे में मिला है. आरोप है कि ससुराल वालों ने बहू की पीट पीटकर और गला दबाकर हत्या की है. सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुटी है. लड़की के मायके वालों ने ससुराल वालों पर हत्या के आरोप लगाए हैं. आठ महीने पहले ही उसकी शादी हुई थी. इसके बाद से ही दहेज के लिए उसे प्रताड़ित किया जा रहा था. सारी बातें मरने से पहले लड़की ने अपनी मां को बताई. शुक्रवार रात से ही मौत के बाद पति समेत ससुराल वाले फरार हैं.
दहेज में सोने का चेन नहीं देने पर कर रहे थे प्रताड़ित
मृतका की मां ने बताया की आठ माह पूर्व लड़की की शादी बड़े धूमधाम से जिले के बिंद थाना क्षेत्र के दरियापुर से गिरियक थाना क्षेत्र के राजपुरा गांव निवासी राहुल से की गई थी. अपनी हैसियत के मुताबिक चार लाख रुपये नकद, एक पल्सर बाइक सहित अन्य सारा सामान दहेज में दिया गया था, लेकिन सोने की चेन नहीं दे पाए थे. चेन बाद में देने की बात कही गई. उसी की वजह से शादी के कुछ दिन बाद से ही पति और ससुराल वाले पड़ताड़ित करने लगे थे. इसकी सूचना बेटी ने अपनी मां को दी थी. इसी बात को लेकर शुक्रवार को ससुराल वाले और पति के साथ नोकझोंक हुई तो पहले नवविवाहिता को बेरहमी से पीटा फिर गला दबाकर हत्या कर दी गई.
दहेज से जुड़ा है मामला
उधर, घटना की सूचना पड़ोसियों ने मृतका के परिजनों को दी. तब तक पति अपने परिजन के साथ कीमती सामान लेकर घर छोड़कर फरार हो गए थे. जब मृतका के परिजन वहां पहुंचे तो इसकी सूचना स्थानीय लोगों की मदद से गिरियक थाना को दी गई. उसके बाद पहुंची पुलिस ने दरवाजा खोला तो महिला का शव पड़ा था. मृतका की पहचान सुधा कुमारी पति राहुल कुमार के रूप में की गई. फिलहाल पुलिस जांच में जुटी है. गिरियक थाना पुलिस ने बताया कि सूचना मिलने के बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है. फिलहाल मामला दहेज से जुड़ा है. पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.
यह भी पढ़ें- Patna Mayor: सीता साहू की शानदार जीत के पीछे हैं कई कारण, अब सामने होंगी बहुत सी चुनौतियां, जानें 10 मुख्य बातें