Woman Murder In Samastipur: समस्तीपुर जिला के दलसिंहसराय शहर के काली स्थान वार्ड संख्या पांच में शनिवार (08 मई) को एक नवविवाहिता की फांसी लगाकर हत्या करने का मामला सामने आया है. मृतका की पहचान विकास कुमार की पत्नी मौसम कुमारी (19 वर्ष) के रूप में की गई है. घटना शुक्रवार देर रात की बताई जा रही है. पुलिस मामले की जांच में जुटी है. 


घटना की सूचना पर पहुंचे मृतका के पिता विनय सिंह और मां मंजू देवी सहित अन्य परिजनों ने ससुराल वालों पर बेटी की फांसी लगाकर हत्या करने का आरोप लगाया है. इधर घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस आरोपी पति विकास कुमार को हिरासत में लेकर आवश्यक कार्रवाई में जुटी है. वहीं परिवार के अन्य सदस्य घर छोड़ कर फरार हो गए हैं.


ससुराल वालों ने लगाया हत्या का आरोप


घटना की सूचना पर एसडीपीओ विवेक कुमार शर्मा भी मौके पर पहुंचकर पीड़ित परिवार के सदस्यों से पूरी जानकारी लेते हुए थानाध्यक्ष राकेश कुमार रंजन को आवश्यक दिशा निर्देश दिया. खगड़िया निवासी मृतका के पिता विनय सिंह ने बताया कि बीते 3 अप्रैल को ही बेटी की शादी खगड़िया जिला के बलुआही के ठाकुरबाड़ी में विकास से की थी. महज दो माह में मेरी बेटी की उसके ससुराल वालों ने हत्या कर दी.


पुलिस विवाहिता के शव को कब्जे में लेकर आवश्यक कार्रवाई करने में जुटी हुई है. मौके पर अपर थानाध्यक्ष पुष्पलता कुमारी, दारोगा अन्नू सिंह, रंजीत सिंह, नरेश पासवान सहित भाड़ी संख्या में पुलिस बल मौजूद थे. मृतका का पति विकास जल संसाधन विभाग में वरीय लेखपाल के पद पर दलसिंहसराय के एनएच 28 ढेपुरा स्थित कार्यालय में कार्यरत था.


पूर्व में भी दो शादी कर चुका है विकास


मोहल्ले वासियों के अनुसार आरोपी विकास कुमार इससे पूर्व भी दो शादी कर चुका था, लेकिन दोनों पत्नी को छोड़ चुका है. मृतका मौसम तीसरी पत्नी थी. लोगों ने बताया कि पहली शादी नवादा जिले में हुई थी. उस पत्नी से एक बेटी भी हुई थी, लेकिन पारिवारिक विवाद से तंग आकर पत्नी छोड़ कर चली गई. उसका मामला भी न्यायालय में चल रहा है. 


विकास ने दूसरी शादी भी एक विधवा से बख्तियारपुर में की थी, जो महज तीन से चार माह बाद ही विकास को छोड़ कर चली गई. लोगों ने बताया कि पत्नी के साथ मारपीट करने के साथ अन्य दुर्व्यवहार भी परिवार के लोग करते थे, जिससे तंग आकर दूसरी पत्नी भी छोड़ कर चली गई.


चौथी से शादी करने लिए मारने का आरोप


हालांकि कुछ लोगों का कहना है कि विकास का यह एक नशा सा हो गया था. बार-बार लड़की बदल कर शादी करने के बाद उसे और उसके परिवार वालों को रुपये देकर उसे छोड़ देने का. इस बार भी कोई गरीब की बच्ची मिल गई होगी, जिससे शादी करने की उम्मीद से तीसरी पत्नी हत्या कर दी.


इस संबंध में एसडीपीओ विवेक कुमार शर्मा ने बताया कि मृत महिला के शव को कब्जे में लिया गया है. एफएसएल की टीम को बुलाया जा रहा है. मृतक के परिजनों के आवेदन देने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.


ये भी पढ़ेंः Motihari Crime: मोतिहारी में मामी के प्यार में दीवाने अभिषेक की मौत, प्रेमी की हत्या मामले में भेजा गया था जेल