नालंदा: बिहार के नालंदा जिले में दहेज के लिए नवविवाहिता की हत्या कर दी गई. घटना जिले के हरनौत थाना क्षेत्र के महेशपुर गांव की है, जहां दहेज के लिए पति ने पत्नी की गला दबाकर जान ले ली. घटना के संबंध में लोगों को जानकारी तब हुई जब बुधवार की सुबह दंपति कमरे से बाहर नहीं निकले. परिजनों ने जब खुद से जाकर देखा तो पाया कि पति गायब है. जबकि महिला की लाश बेड पर पड़ी हुई थी. 

 

गला घोंटकर हत्या की आशंका

 

बता दें कि घर में मौजूद मृतका की नानी ने जब देखा कि नातिन और दामाद कमरे का दरवाजा नहीं खोल रहे हैं, तो वो उन्हें जगाने गई. लेकिन दरवाजा बाहर से बंद था. जब उन्होंने दरवाजा खोला तो उन्हें घटना की जानकारी हुई. ऐसे में उन्होंने आस-पास के लोगों को घटना की जानकारी दी, जिसके बाद मौके पर ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई. लोगों ने देखा कि मृतका के गले पर काला निशान था, जिससे लोग गला घोंटकर हत्या करने का अंदेशा जता रहे हैं.

 

10 महीने पहले हुई थी शादी 

 

स्थानीय लोगों ने पुलिस को घटना की सूचना दी, जिसके बाद पुलिस गांव पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल ले आई. परिजन किशोर कुमार ने बताया कि मृतक गीता कुमारी बचपन से ही अपनी नानी घर महेशपुर में रहती थी. नानी और नाना ने बड़े धूमधाम से अस्थावां थाना इलाके के चिस्तीपुर गांव निवासी शुखरु जमादार के पुत्र रंजन जमादार से उसकी शादी 10 महीने पूर्व की थी.

 

परिजन के अनुसार शादी के कुछ माह बाद से ही ससुराल वाले दहेज के लिए उसे प्रताड़ित करने लगे थे. वे बाइक और एक लाख रुपये की मांग कर रहे थे. मृतका ने ससुराल पक्ष की डिमांड के बारे में अपने नानी और नाना को बताया था. उन्होंने आश्वासन दिया था कि आने वाले समय में वे हर मांग पूरी कर देंगे. इसके बावजूद पति ने सुनियोजित तरीके से पत्नी की हत्या कर दी.

 

पति और सास-ससुर के खिलाफ केस

 

घटना के संबंध में हरनौत थानाध्यक्ष देवानंद शर्मा ने बताया कि घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और पूरे मामले की जांच में जुट गई. शव को पोस्टमार्टम के लिए बिहारशरीफ सदर अस्पताल भेज दिया गया है. मामले में मृतका के परिजनों ने दहेज हत्या का आवेदन दिया है, जिसमें पति और सास-ससुर को आरोपित किया गया है. केस दर्ज कर पुलिस घटना की जांच में जुट गई है. 

 

यह भी पढ़ें -