Bihar News: जहरीली शराब से मौत मामले में तीन SHO समेत 10 पुलिसकर्मियों पर गिरी गाज, 18 गिरफ्तार
गोपालगंज के महम्मदपुर में कथित रूप से जहरीली शराब का सेवन करने से 11 लोगों की मौत हुई है. वहीं, चार इलाजरत हैं. इस संबंध में महम्मदपुर थाना में मामला दर्ज किया गया है.
![Bihar News: जहरीली शराब से मौत मामले में तीन SHO समेत 10 पुलिसकर्मियों पर गिरी गाज, 18 गिरफ्तार Bihar News: 10 policemen, including three SHOs, suspended in case of death due to poisonous liquor, 18 arrested ann Bihar News: जहरीली शराब से मौत मामले में तीन SHO समेत 10 पुलिसकर्मियों पर गिरी गाज, 18 गिरफ्तार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/11/06/017f69ff27d1841ddd6ef08cf26e810c_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
पटना: बिहार में कथित जहरीली शराब के सेवन से मौत मामले में कुल 10 पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई की गई है. इन 10 पुलिस जवानों में तीन थानाध्यक्ष भी शामिल हैं. वहीं, अब तक कुल 18 आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है. इस बात की जानकारी बिहार पुलिस मुख्यालय ने दी है. मुख्यालय की ओर से मिली जानकारी अनुसार मुजफ्फरपुर के सरैया थाना के रूपौली में जहरीली शराब के सेवन से सात लोगों की मौत हुई है. इस संबंध में सरैया थाना में अलग-अलग तीन काण्ड सुसंगत धाराओं के अंतर्गत दर्ज किए गए हैं. वहीं, इस मामले में कुल 11 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया है.
इधर, अवैध शराब की बिक्री/सेवन की रोक-थाम और आसूचना संकलन में विफल रहने और कर्त्तव्य के प्रति लापरवाही बरतने के आरोप में थानाध्यक्ष रविन्द्र कुमार यादव और प्रभारी थानाध्यक्ष मो. कलामुदीन सहित चार चौकीदारों को निलंबित किया गया है.
गोपालगंज में तीन लोग गिरफ्तार
जबकि, गोपालगंज के महम्मदपुर में कथित रूप से जहरीली शराब का सेवन करने से 11 लोगों की मौत हुई है. वहीं, चार इलाजरत हैं. इस संबंध में महम्मदपुर थाना में मामला दर्ज किया गया है. इस घटना में संलिप्त कुल तीन 03 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है. सभी 11 मृतक के शवों का पोस्टमार्टम के बाद उनके भीसरा को सुरक्षित रखा गया है, जिसे जांच के विधि-विज्ञान प्रयोगशाला भेजा जा रहा है. इस मामले में थानाध्यक्ष शशि रंजन कुमार और एक 01 चौकीदार को निलंबित किया गया है.
पश्चिम चम्पारण में 12 लोगों की मौत
वहीं, पश्चिम चम्पारण जिले के बेतिया के नौतन थाना क्षेत्र में कथित रूप से जहरीली शराब के सेवन करने से कुल 12 लोगों की मौत हुई है. वहीं, अन्य 10 लोग स्थानीय अस्पताल में इलाजरत हैं. घटना की सूचना पर जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक, बेतिया के साथ पुलिस उप महानिरीक्षक, चम्पारण क्षेत्र द्वारा घटनास्थल पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया गया और पीड़ित व्यक्तियों को उचित उपचार के लिए सिविल सर्जन, बेतिया को विशेषज्ञ डॉक्टरों की नेतृत्व में टीम गठित कर स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराने के लिए निर्देशित किया गया.
इस घटना के संबंध में नौतन थाना में दो नामजद अभियुक्तों के विरूद्ध मामला दर्ज किया गया है, जिसमें 02 नामजद अभियुक्त शोभा देवी, पति- सिकन्दर सहनी एवं गोदा देवी, पति-स्व० रामदेव सहनी सहित कुल 04 अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है. इस मामले में नौतन थानाध्यक्ष मनीष शर्मा और स्थानीय एक दफादार को निलंबित किया गया है.
यह भी पढ़ें -
Bihar News: समस्तीपुर में दो आर्मी जवान समेत चार की मौत, पांच इलाजरत, जहरीली शराब से घटना की आशंका
Bihar Politics: BJP ने फिर बताई JDU की 'हैसियत', बीजेपी की वजह से ही उपचुनाव में जीतने का किया दावा
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)