Bihar News: बिहार के नालंदा में जेडीयू (JDU) नेता समेत 14 जुआरियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. नालंदा के बिहार थाना की पुलिस ने मंगलवार (10 सितंबर) की रात अंबेर इलाके के एक मकान से इन सबको पकड़ा है. पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी जिसके आधार पर छापेमारी की गई. टीम को मौके से तीन लाख के आसपास रुपये और भारी मात्रा में शराब के साथ काफी चीजें मिलीं. गिरफ्तार होने वालों में कुछ नालंदा जिले के हैं तो कुछ पटना जिले के भी हैं.
गिरफ्तार जेडीयू का नेता अस्थावां से प्रखंड अध्यक्ष
बताया जाता है कि जिस मकान में छापेमारी करने के लिए पुलिस पहुंची थी उसमें पहले एक स्कूल चलता था. पुलिस को लगातार सूचना मिल रही थी. इसके बाद टीम बनाकर पुलिस ने बीते मंगलवार की रात छापेमारी की. अस्थावां से जेडीयू के प्रखंड अध्यक्ष सीताराम प्रसाद की भी गिरफ्तारी हुई है. जेडीयू का कई कार्यक्रम अपने इलाके में करा चुका है.
इस मामले में बिहार थाना प्रभारी दीपक सम्राट ने बताया कि सभी की गिरफ्तारी मधुसूदन नामक मकान से हुई है. ये लोग जुआ खेल रहे थे. गुप्त सूचना पर यह कार्रवाई की गई है. सभी को रंगे हाथ जुआ खेलते गिरफ्तार किया गया है. मौके से नौ मोटरसाइकिल को जब्त किया गया है. सबको थाना लाकर पूछताछ की गई है. इससे जुड़े और भी लोगों को चिह्नित किया जा रहा है. साथ ही जुआ खेलने वाले अड्डों को भी चिह्नित किया जा रहा है.
मौके से भारी मात्रा में पुलिस ने जब्त की शराब
सदर डीएसपी नुरुल हक ने बुधवार (11 सितंबर) को प्रेस कांफ्रेंस कर बताया कि सूचना मिलने के बाद वरीय पुलिस अधिकारी को इसकी जानकारी देकर छापेमारी की गई. पुलिस को छापेमारी के दौरान 14 जुआरी, दस पैकेट तास, नौ मोटरसाइकिल, 14 मोबाइल के साथ भारी मात्रा में विदेशी शराब मिली है. सभी जुआरी के खिलाफ बिहार थाने में मामला दर्ज किया गया है. कानूनी कार्रवाई की जा रही है.
यह भी पढ़ें- Vande Bharat: ट्रायल के दौरान टाटा-पटना 'वंदे भारत' पर पत्थरबाजी, शीशा टूटा, PM मोदी करने वाले हैं उद्घाटन