नालंदा में 20 नाबालिग लड़कियों को कराया गया मुक्त, पति-पत्नी समेत हिरासत में 4 लोग, जानें मामला
Nalanda News: नालंदा के पावापुरी थाना क्षेत्र में अलग-अलग तीन जगहों पर छापेमारी की गई है. हिरासत में लिए गए लोगों से पूछताछ की जा रही है. एसपी के नेतृत्व में विशेष टीम बनाई गई थी.

Nalanda News: बिहार के नालंदा में मंगलवार (28 जनवरी) की सुबह राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग के निर्देश पर स्थानीय एनजीओ की टीम ने पुलिस के साथ मिलकर पावापुरी थाना क्षेत्र में तीन जगहों पर छापेमारी की. इस दौरान 30 से अधिक लड़कियों को मुक्त कराया गया. इनमें से 20 लड़कियां नाबालिग हैं. इस मामले में ऑर्केस्ट्रा संचालक और पति-पत्नी समेत चार लोगों को हिरासत में लिया गया है. इनसे पूछताछ की जा रही है.
स्थानीय पुलिस को इसके बारे में नहीं चला पता
दूसरी ओर चौंकाने वाली बात यह है कि एनजीओ और एसपी के निर्देश पर पुलिस की विशेष टीम ने छापेमारी कर लड़कियों को मुक्त करा दिया लेकिन स्थानीय थाने की पुलिस को इसके बारे में पता तक नहीं चला. जब रेस्क्यू कर सभी लड़कियों को पावापुरी थाने लाया गया तब थानाध्यक्ष से लेकर अन्य पुलिस पदाधिकारियों को इसकी जानकारी हुई.
गुप्त सूचना के आधार पर की गई यह छापेमारी
30 से ज्यादा लड़कियों को रेस्क्यू किया गया लेकिन 20 के आसपास नाबालिग हैं. राजगीर डीएसपी से जब इस मामले की जानकारी ली गई तो उन्होंने कुछ भी बताने से परहेज किया. इस मामले में जिला बाल संरक्षण पदाधिकारी नितेश कुमार ने बताया कि एनजीओ को गुप्त सूचना मिली थी कि कई नाबालिग लड़कियों से ऑर्केस्ट्रा में डांस कराया जा रहा है. इस सूचना के सत्यापन के बाद नालंदा एसपी भारत सोनी के नेतृत्व में पुलिस की टीम बनाई गई थी और छापेमारी की गई.
छापेमारी का नेतृत्व कर रहे थे नालंदा के एसपी
नितेश कुमार ने कहा कि 30 से अधिक लड़कियों को रेस्क्यू किया गया लेकिन 20 के आसपास नाबालिग हैं. मुक्त कराई गई लड़कियां बिहार के अलावा यूपी, बंगाल और अन्य राज्यों की रहने वाली हैं. इस छापेमारी में स्थानीय थाना से लेकर पुलिस पदाधिकारी को जानकारी नहीं दी गई थी. छापेमारी का नेतृत्व खुद एसपी भारत सोनी कर रहे थे. जांच के बाद जो भी दोषी होगा उस पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी.
यह भी पढ़ें- 'तेजस्वी यादव के कार्यकाल में हुई 26 करोड़ की अवैध निकासी', विजय कुमार सिन्हा का बड़ा खुलासा
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

