कैमूर: बिहार के कैमूर जिले से होकर गुजरने वाले राष्ट्रीय राजमार्ग-19 पर 24 लेन के टोल टैक्स की सुविधा होगी. एनएच-19 पर लगने वाली जाम से अब लोगों को बहुत जल्द छुटकारा मिलेगा. अब इस रूट से आने-जाने वालों को दिक्कत नहीं होगी. इसके लिए अब तैयारी शुरू हो गई है. इससे पहले संपूर्ण फास्ट टैग लागू किया  गया इसके बाद भी जाम से छुटकारा नहीं मिला. सरकार ने यह फैसला लिया  है कि यहां छह लेन वाली सड़क के लिए टोल प्लाजा पर 24 बूथ बनाए जाएंगे. 100 मीटर या उससे अधिक जाम है तो जाम में फंसे 100 मीटर तक के वाहनों को फ्री में छोड़ा जाएगा. 


एनएचएआई के टेक्निकल मैनेजर नागेश कुमार सिंह ने बताया कि नियम पहले से ही है लेकिन इसकी गाइडलाइन से जो नए टोल प्लाजा बन रहे हैं वहां लेन के हिसाब से बूथ निर्धारित होंगे. पुराने टोल प्लाजा पर यह नियम लागू नहीं होगा. एनएच-19 छह लेन की सड़क है जिसमें 24 बूथ होंगे. यदि अगर 24 बूथ होने के बावजूद भी किसी बूथ पर 100 मीटर तक जाम लग जाती है तो 100 मीटर तक जाम में फंसे वाहनों से कोई टैक्स नहीं लिया जाएगा. 


यह भी पढ़ें- Bihar Crime: लव ट्रायंगल में 'खूनी खेल', एक्स को लवर के साथ देख फिरा युवक का सिर, पहले किया फोन, फिर...


नए टोल प्लाजा पर होंगी कई सुविधाएं
नागेश कुमार ने कहा कि नए टोल टैक्स जो भी बन रहे हैं उस पर कई तरह की सुविधाएं राहगीरों के लिए मुहैया कराई जाएंगी. पेयजल, वॉशरूम, टॉयलेट, कॉफी हाउस और फास्ट फूड जैसी व्यवस्था होगी. पार्किंग की भी व्यवस्था अलग से की गई है. इसके लिए पार्किंग ग्राउंड भी होगा. बिहार में जो भी टोल हैं उनके लिए भी यह नियम लागू होते हैं. अभी बिहार राज्य में नए टोल नहीं बने हैं. बिहार सरकार द्वारा 24 लेन वाले टोल बनाने के लिए जमीन जल्द ही उपलब्ध करा दी जाएगी. 


कागजी प्रक्रिया हो चुकी है पूरी
बता दें कि अभी पुराना वाला जो टोल टैक्स है वो 12 लेन का है. यह कैमूर के मोहनिया में है.. एनएच-19 यूपी से निकलते हुए कैमूर होते हुए रोहतास, औरंगाबाद और गया होते हुए झारखंड चला जाता है. एनएचएआई के टेक्निकल मैनेजर नागेश कुमार सिंह ने बताया कि कागजी प्रक्रिया भी पूरी हो गई है. बहुत जल्द इस ओर काम शुरू हो जाएगा.


यह भी पढ़ें- Samaj Sudhar Abhiyan: काले कपड़े वालों को CM नीतीश की सभा में नहीं मिली एंट्री, JDU नेता को भी उतारनी पड़ी बंडी