Saharsa Cyber Fraud: सहरसा में 3 साइबर ठग चढ़े पुलिस के हत्थे, गेमिंग एप के जरिए लोगों को बनाते थे शिकार
Saharsa News: साइबर थाने को गुप्त सूचना मिली थी जिसके आधार पर यह कार्रवाई की गई है. इनके पास से लैपटॉप, पैन कार्ड, आधार कार्ड समेत काफी सामान मिले हैं.
Bihar Cyber Crime News: बिहार के सहरसा में गेमिंग एप के माध्यम से ठगी करने वाले तीन साइबर अपराधियों को पुलिस ने रविवार (22 दिसंबर) को गिरफ्तार किया है. उनके पास से पुलिस ने तीन लैपटॉप, 10 डेबिट कार्ड, 8 बैंक पासबुक, 7 गूगल पे वाला स्कैनर, 12 फोन पे वाला स्कैनर, आधार कार्ड, पैन कार्ड सहित कई सामान बरामद हुए हैं. साइबर डीएसपी अजित कुमार ने रविवार को प्रेस वार्ता कर इस पूरे मामले की जानकारी दी.
साइबर डीएसपी ने बताया कि गुप्त सूचना (साइबर थाने को) मिली थी कि सदर थाना क्षेत्र के हतियागछि हनुमान नगर के पास एटीएम, बैंक खाता पासबुक लेने के लिए आया हुआ है. सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची तो बदमाश उन्हें देखकर भागने लगा. पुलिस ने उसे दौड़ाकर पकड़ लिया. पूछताछ में उसने अपना नाम अभिषेक कुमार बताया. साथ ही कुबूल किया किय वो साइबर ठगी का काम करता है. उसने बताया कि गेमिंग एप के माध्यम से साइबर ठगी करता है. उसने कहा कि खगड़िया के कमालपुर के वार्ड नं 9 में रूम किराए पर लेकर ऑफिस बनाया हुआ है.
निशानदेही पर दो और बदमाश पकड़े गए
साइबर अपराधी अभिषेक कुमार की निशानदेही पर पुलिस ने खगड़िया के कमालपुर गांव में छापेमारी कर दो और व्यक्तियों को गिरफ्तार किया. इनकी पहचान निरंजन कुमार और रोहित कुमार के रूप में हुई. इनके पास से कई सारे एटीएम कार्ड, कागजात सहित कई अन्य सामान बरामद हुए. इनके मोबाइल की जांच की गई तो काफी रुपयों के ट्रांजेक्शन का पता चला. साथ ही मोबाइल फोन की गैलरी और व्हाट्सएप चैट से बहुत सारे व्यक्तियों के आधार कार्ड, पैन कार्ड, बैंक खातों की डिटेल और एटीएम कार्ड की जानकारी भी मिली.
भोले-भाले लोगों को बनाते थे अपना शिकार
पुलिस की गिरफ्त में आए साइबर अपराधियों ने पूछताछ के दौरान बताया कि वे भोले-भाले लोगों को पैसों का प्रलोभन देकर उनका आधार कार्ड, पैन कार्ड, बैंक खाते की डिटेल ले लेते हैं. इसके बाद बिना उनकी जानकारी के अलग-अलग बैंकों में खाता खुलवाकर अवैध रूप से पैसों का लेन-देन करते थे. पुलिस ने तीनों अपराधियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.
यह भी पढ़ें: Road Accident: पूर्णिया में 5 की मौत, सड़क किनारे खड़े लोगों को पिकअप वैन ने कुचला, कई घायल