गया: पंडित दीनदयाल उपाध्याय-गया रेलखंड पर तीन कटी लाशें मिलने के बाद हड़कंप मच गया. पहली घटना परैया रेलवे स्टेशन के समीप की है. मंगलवार (4 जुलाई) की देर रात रेलवे ट्रैक पर एक 35 वर्षीय पुरुष के साथ एक बच्चे (करीब 01 साल) का कटा हुआ शव मिला. आशंका जताई जा रही है कि ट्रेन की चपेट में आने से दोनों की मौत हुई होगी. घटना की सूचना यात्रियों को तब हुई जब दूसरे ट्रेन के यात्री एक प्लेटफॉर्म से दूसरे पर जा रहे थे. उन्होंने देखा कि डाउन मेन लाइन पर प्लेटफॉर्म के किनारे क्षत विक्षत शव पड़ा है.


लाश देखने के बाद यात्रियों ने तुरंत इसकी सूचना रेलवे के कर्मियों को दी. इसके बाद आरपीएफ ने शव को बरामद किया. पोल संख्या 485 के पास से शव को बरामद किया गया है. दोनों शवों की पहचान नहीं हो सकी है. इन दोनों शवों को लेकर रेल पुलिस जांच में जुटी थी कि बुधवार (5 जुलाई) की सुबह गया-डीडीयू रेलखंड के डाउन ट्रैक पर एक और व्यक्ति का कटा हुआ शव मिल गया.


तीनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा


रेलवे ट्रैक पर शव की सूचना मिलते ही आसपास के ग्रामीणों की भीड़ लग गई. शव की पहचान नहीं हो सकी है. 35 वर्षीय युवक और बच्चे की मौत आत्महत्या है या दुर्घटना यह भी साफ नहीं हुआ है. तीनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेजा गया है.


'आत्महत्या या हत्या यह जांच का विषय'


इस घटना को लेकर परैया स्टेशन मास्टर योगेश सिन्हा ने बताया कि शव मिलने की सूचना सबसे पहले रेल पुलिस को दी गई. ट्रेन से गिरकर मौत हुई है या हत्या के बाद ट्रैक पर शव को फेंका गया है यह पुलिस की जांच का विषय है. फिलहाल तीनों शव की पहचान अभी तक नहीं हो सकी है.


यह भी पढ़ें- VIDEO: 'मैं तो तेरे प्यार में दीवाना हो गया...', श्रावणी मेले के उद्घाटन पर सुल्तानगंज पहुंचे कैलाश खेर, खूब झूमे भक्त