छपराः बिहार के छपरा में गुरुवार को तीन लोगों की संदिग्ध मौत हुई है जबकि एक दर्जन से अधिक लोगों की आंखों की रोशनी चली गई है. बीते मंगलवार को ही छपरा के पानापुर में दो लोगों की संदिग्ध मौत हुई थी. परिजनों ने शराब पीने से मौत की बात कही थी. अब फिर छपरा के भेल्दी और मकेर थाना क्षेत्र में घटना हुई है. कहा जा रहा है कि बुधवार की रात सबने शराब पी थी. इसके बाद तबीयत बिगड़नी शुरू हो गई. आज गुरुवार की देर शाम तक तीन लोगों की मौत हो गई. मरने वालों की संख्या बढ़ भी सकती है.


फिलहाल प्रशासनिक अधिकारी इस मामले में कुछ भी कहने से बच रहे हैं. हालांकि सूचना मिलने के बाद डीएम राजेश मीणा भी मौके पर पहुंचे. उन्होंने बताया कि जो लोग बीमार हैं उनका इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है. कई लोगों को पीएमसीएच भेजा गया है. जांच जारी है. मृतकों में मकेर थाना क्षेत्र के फुलवरिया भाथा नोनिया टोली निवासी कंसी महतो के पुत्र कमल महतो (60 साल) और भेल्दी थाना क्षेत्र के सोनहो भाथा गांव निवासी पारस महतो के पुत्र चंदन महतो (35 साल) के रूप में हुई है. तीसरे शख्स का नाम अभी पता नहीं चल सका है.


यह भी पढ़ें- 66th BPSC Topper Story: पहले नंबर पर क्लर्क का बेटा तो दूसरे पर किसान के बेटे ने मारी बाजी, पढ़िए सफलता की कहानी


संख्या को लेकर अभी कुछ स्पष्ट नहीं


बता दें कि मकेर और भेल्दी थाना क्षेत्र के अलग-अलग स्थानों पर ये घटना हुई है. बुधवार की रात अलग-अलग जगहों पर कई लोगों ने शराब पी थी. गुरुवार की सुबह सबकी तबीयत खराब होने लगी. इसके बाद स्थानीय चिकित्सक ने उपचार के लिए कोई लोगों को पीएमसीएच रेफर कर दिया. कुछ लोगों का सदर अस्पताल में इलाज चल रहा है. गंभीर रूप से कुल कितने लोग बीमार हुए हैं और कितने लोगों की आंखों की रोशनी गई है इसका सही आंकड़ा अभी कहीं नहीं है. जितनी मुंह उतनी बात हो रही है. हालांकि यह तय है कि बीमार लोगों की संख्या एक दर्जन से अधिक है. फिलहाल प्रशासन की टीम गांव में पहुंची है. 


यह भी पढ़ें- 66th BPSC Result 2022: सुपौल के स्नेह सेतु को मिली 17वीं रैंक, इंजीनियरिंग के बाद शुरू की थी सिविल सेवा की तैयारी