Nalanda News: बिहार के नालंदा से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां एक साथ चार किशोरियों के गायब होने का मामला सोमवार (29 जुलाई) को सामने आया जिससे पुलिस के हाथ-पांव फूल गए हैं. घटना दीपनगर थाना क्षेत्र के लालबाग गांव से जुड़ा हुआ है. स्कूल की चार छात्राएं अचानक शनिवार (27 जुलाई) की शाम से गायब हो गई हैं. परिजनों ने खोजबीन की लेकिन उनका पता नहीं चला.


अचानक गायब होने से बच्चियों के परिजन किसी अनहोनी को लेकर डर रहे हैं. ये सभी बच्चियां उत्क्रमित मध्य विद्यालय लालबाग में पढ़ती हैं. पढ़ने के लिए घर से तो निकलीं, लेकिन लौटकर नहीं आईं. अचानक इनके गायब होने से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है. गायब छात्राओं के परिजनों ने दीपनगर थाने में गुमशुदगी का मामला दर्ज कराया है. आवेदन मिलने के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है.


चारों किशोरियां आपस में थीं दोस्त


बताया जाता है कि ये चारों आपस में दोस्त थीं. एक ही साथ पढ़ने जाती थीं. छुट्टी होने के बाद सभी एक साथ लौटकर घर आती थीं. हालांकि शनिवार को ऐसा नहीं हुआ. गांव में चर्चा यह भी है कि प्रेम प्रसंग में छात्राओं ने ऐसा कदम उठाया होगा. पुलिस इस पूरे मामले की जांच में जुट गई है. ग्रामीण क्षेत्र के चलते गांव में सीसीटीवी कैमरे नहीं लगे हैं. हालांकि पुलिस टेक्निकल एविडेंस के अनुसार जांच कर रही है.


दीपनगर थाना प्रभारी नारद मुनि ने बताया कि रविवार (28 जुलाई) को इस मामले की जानकारी मिली. गायब छात्राओं के परिजनों ने आवेदन दिया है. मामला दर्ज कर पुलिस जांच कर रही है. प्रथम दृष्टया मामला प्रेम प्रसंग का लग रहा है. हालांकि परिवार वाले कुछ भी बताने से परहेज कर रहे हैं. गायब सभी छात्राओं की उम्र 14-15 साल के आसपास बताई गई है. पुलिस जल्द ही सभी को सकुशल बरामद कर लेगी.


यह भी पढ़ें- हरिभूषण ठाकुर के एक बयान से मचा बवाल, RJD ने क्यों कहा- बचौल को देश से बाहर करें? JDU भी फायर