Bihar News: 5 मनचलों ने छात्राओं की तस्वीर खींची, ब्लैकमेल कर संबंध बनाया, कहा- वो हाल करेंगे कि सल्फास खाना पड़ेगा
Hajipur Photo Blackmailing Case: पूरा मामला हाजीपुर के राजापाकर थाना क्षेत्र का है. 29 अगस्त को थाने में मामला दर्ज हुआ लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं हो सकी है.
![Bihar News: 5 मनचलों ने छात्राओं की तस्वीर खींची, ब्लैकमेल कर संबंध बनाया, कहा- वो हाल करेंगे कि सल्फास खाना पड़ेगा Bihar News: 5 Boys took bad pictures of girl students in Hajipur made relationship by blackmailing ann Bihar News: 5 मनचलों ने छात्राओं की तस्वीर खींची, ब्लैकमेल कर संबंध बनाया, कहा- वो हाल करेंगे कि सल्फास खाना पड़ेगा](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/09/15/c3a4ec00cfac4f3ef250294a76496b4c1663222037169169_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
हाजीपुर: बिहार के हाजीपुर में नाबालिग छात्रा से गैंगरेप का मामला अभी ठंडा भी नहीं हुआ था कि एक फोटो कांड ने सनसनी मचा दी है. अलग-अलग पांच छात्राओं के साथ फोटो कांड हुआ है. एक लड़की जब थाने पहुंची और इस मामले में शिकायत की तो घटना का खुलासा हुआ. तस्वीर खींचकर ब्लैकमेल किया गया और शारीरिक संबंध बनाकर अब धमकी दी जा रही है. पूरा मामला हाजीपुर के राजापाकर थाना क्षेत्र का है. 29 अगस्त को थाने में मामला दर्ज हुआ लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं हो सकी है.
क्या है पूरी घटना?
एक ही गांव के पांच मनचलों ने स्कूल जाने वाली अलग-अलग पांच छात्राओं को रास्ते में पकड़ा. उन्हें खींचकर बगीचे में ले गए और जबरदस्ती उनके साथ कुछ तस्वीर ले ली. इसके बाद धमकी दी गई कि किसी को बताया गया तो तस्वीर वायरल कर दी जाएगी. परिवार को जान मारने तक की धमकी दी गई. इसी तस्वीर के आधार पर सभी लड़कियों को प्रेम जाल में फंसाया गया. इसके बाद शारीरिक संबंध बनाकर आपत्तिजनक स्थिति में तस्वीर ले ली गई.
यह भी पढ़ें- Bihar News: बेगूसराय में हुए गोलीकांड को लेकर एक्शन में CM नीतीश, DGP से 55 मिनट तक की बात
सामने आई एक लड़की
इस पूरे मामले में जब एक लड़की के परिजन को पता चला तो उसके मामा ने मनचलों से बात की तो फिर से परिवार को धमकी मिल गई. मनचलों ने कहा कि दो हजार से ज्यादा फोटो है. वो वायरल कर देंगे. यह भी कहा कि ऐसा हाल करेंगे कि सल्फास खाकर जान देनी पड़ेगी. सभी लड़कियों ने इसी साल दसवीं कक्षा की परीक्षा दी थी. छात्रा हैं. एक लड़की सामने आई जिसके बाद मामले का खुलासा हुआ है.
कौन हैं मनचले?
बताया जा रहा है कि सभी मनचले गांव के ही हैं. दबंग परिवार के बताए जा रहे हैं. जब एक लड़की के परिवार वालों ने पुलिस में शिकायत की तो सभी दबंगों ने मिलकर पीड़ित लड़की के घर पहुंचकर मारपीट की. जान से मारने की धमकी दी. इस मामले में डीएसपी पूनम केसरी ने बताया कि मामला दर्ज किया गया है. सभी बिंदुओं पर जांच की जा रही है. वो खुद इस केस को देख रही हैं.
यह भी पढ़ें- Begusarai Firing Case: दो बाइक, 4 बदमाश, चार थाना क्षेत्र, 30 किलोमीटर, बेगूसराय में हुए 'खूनी खेल' की पूरी कहानी
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)