Road Accident News: पूर्णिया में एक पिकअप वैन के चालक ने सड़क किनारे खड़े दर्जनभर लोगों को कुचल दिया. घटना रविवार (22 दिसंबर) देर रात की है. लोगों का कहना है कि चालक शराब के नशे में धुत था. यह घटना धमदाहा थाना क्षेत्र की नगर पंचायत के ढोकवा गांव की है. तीन लोगों की मौके पर मौत हो गई जबकि दो लोगों ने इलाज के दौरान पूर्णिया मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में दम तोड़ दिया.
सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची. शवों को पोस्टमार्टम के लिए पूर्णिया मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल भेजा गया. सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया. इस संबंध में लोगों का कहना है कि पिकअप का चालक शराब के नशे में गाली-गलौज कर रहा था. स्थानीय लोगों ने ऐसा करने से मना किया. इसके बाद अचानक एक चालक पिकअप लेकर आया और सड़क पर खड़े लोगों को उसने रौंद दिया.
जांच के बाद पता चलेगा पूरा मामला
चालक का नाम सोनू कुमार बताया जा रहा है. घटना के बाद से वह फरार है. जांच और पूछताछ के बाद पता चलेगा कि मामला क्या है. घटना के संबंध में नगर पंचायत के वार्ड पार्षद ने बताया कि पिकअप का चालक सोनू अपने कुछ दोस्तों के साथ गांव में ही शराब पीकर आया था. किसी बात को लेकर आपस में वे लोग गाली-गलौज करने लगे. गाली-गलौज सुनकर आसपास के लोग जुट गए. लोगों ने समझाकर चालक को घर भेज दिया.
घायलों में कुछ की हालत गंभीर
वार्ड पार्षद ने बताया कि कुछ ही देर के बाद सोनू अपना पिकअप वैन लेकर अचानक तेज रफ्तार में आया और सड़क किनारे खड़े दर्जनभर से अधिक लोगों को कुचलते हुए कालीबाग से धमदाहा की ओर वह फरार हो गया. इस हादसे में घटनास्थल पर ही ज्योतिष ठाकुर सहित दो लोगों की मौत हो गई. वहीं अमरदीप कुमार और एक अन्य ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया. अन्य घायल लोगों का पूर्णिया मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में इलाज चल रहा है. कुछ लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है. घटना को लेकर गांव में काफी आक्रोश है.
यह भी पढ़ें- आरा में युवक को घर में घुसकर मारी 12 से 15 गोली, मौके पर मौत, 3 साल पहले भी हुआ था हमला