रोहतासः जिले के डेहरी ऑनसोन में सोन ब्रिज पर रेलवे ने एक कीर्तिमान रच दिया है. एक साथ पांच ट्रेनें चलाकर ट्रायल किया गया है. केंद्र सरकार की महत्वकांक्षी 'ईस्टर्न डेडिकेटेड फ्रंट कॉरिडोर' का निर्माण कार्य लगभग पूरा हो चुका है. रेलवे के सबसे लंबे ब्रिजों में शामिल इस फ्रेट कॉरिडोर पुल पर दोनों तरफ से एक साथ 3-3 अर्थात कुल 6 ट्रेनों के परिचालन की क्षमता है. 


साहनेवाल से लेकर पश्चिम बंगाल के दनकुनी तक डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर का निर्माण हुआ है. इसके तहत वेस्टर्न कोरिडोर में 1504 किलोमीटर तथा स्टैंड कॉरिडोर में 1856 किलोमीटर का पूरा परिचालन है. पंजाब, यूपी, हरियाणा, बिहार और झारखंड से होकर यह कॉरिडोर गुजर रहा है. ईस्टर्न डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर कॉरपोरेशन इंडिया लिमिटेड द्वारा निर्माण कराया गया है.



यह भी पढ़ें- Patna News: फेल हो गया नगर निगम का दावा, पहली बारिश में खुली पोल, कहीं फंस गईं गाड़ियां तो कहीं हुआ जलजमाव


कई राज्यों के बीच सुगम होगी सेवा


बताया जाता है कि इस रूट के शुरू हो जाने से कई राज्यों के बीच मालवाहक सेवा सुगम हो जाएगी. पंजाब से लेकर पश्चिम बंगाल तक के विभिन्न स्थानों से होकर यह कॉरिडोर गुजर रहा है. ऐसे में एक राज्य से दूसरे राज्य तक सामान की आवाजाही में काफी सहूलियत हो जाएगी. कच्चा सामान भी समय के साथ गंतव्य तक पहुंच जाएगा. खासकर औद्योगिक विकास की दिशा में यह एक महत्वपूर्ण कदम है.


पूर्व मध्य रेल के सीपीआरओ वीरेंद्र कुमार ने बताया कि यह एक महक संयोग है. ऐसी परिचालन अब सामान्य हो गई है. इसके परिचालन से माल ढुलाई में तेजी आ रही है जिससे सभी को फायदा हो रहा है. वहीं अप और डाउन लाइन में किसी तरह की रुकावट नहीं होने से ट्रेनें समय पर चल रही हैं.


यह भी पढ़ें- Bihar News: बिहार में बसेगा नीतीश नगर और मोदी नगर, जानिए क्या है सरकार की योजना और पूरी प्लानिंग