ओडिशा के 5 जालसाज बिहार में गिरफ्तार, नकली सोने के बुरादे से ऐसे करते थे ठगी, कारनामा जानकर पुलिस भी दंग
Bihar Crime News: अकबरपुर थाने को सूचना मिली थी कि ओडिशा के दो युवक सोने का नकली बुरादा बेचकर जेवर दुकानदारों से ठगी कर रहे हैं. इसके बाद टीम बनाकर सबको पकड़ा गया.
Nawada News: बिहार के नवादा में ओडिशा के रहने वाले पांच जालसाजों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. ये सभी जेवर दुकानदारों को झांसे में लेकर सोने के नकली बुरादे से ठगी करते थे. पकड़े जाने के बाद नकली सोने के बुरादे देख पुलिस दंग रह गई. सोमवार (20 मई) को पुलिस की ओर से इस संबंध में जानकारी दी गई है.
दरअसल यह पूरी कार्रवाई नवादा के अकबरपुर थाना की पुलिस ने की है. पकड़े गए पांच जालसाजों के पास से पांच ग्राम सोने का असली बुरादा और 909 ग्राम नकली बुरादा बरामद किया गया है. गिरफ्तार जालसाजों में ओडिशा के जाजपुर जिला के कोलिंगनगर निवासी रंगा पोदान का बेटा राजकुमार पोदान, पटोरू पोदान का बेटा टिंकू पोदान, नूरसिंगा चरण जना का बेटा त्रिलोकिया जना, सहदेव पोदान का बेटा सुमैन पोदान और गोविंद मुंडा का बेटा चंद्रो मुंडा शामिल है.
कैसे हुआ इसका खुलासा?
नवादा जिले की पुलिस की ओर से सोमवार को प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया गया कि अकबरपुर थाने को सूचना मिली थी कि ओडिशा के दो युवक सोने का नकली बुरादा बेचकर जेवर दुकानदारों से ठगी कर रहे हैं. इसके बाद एसपी कार्तिकेय के शर्मा के निर्देश पर अकबरपुर थानाध्यक्ष के नेतृत्व में विशेष टीम का गठन किया गया. टीम ने राजकुमार और टिंकू को पकड़कर तलाशी ली. इन दोनों के पास पांच ग्राम सोने का असली बुरादा और 490 ग्राम नकली सोने का बुरादा बरामद किया गया.
इन दोनों की निशानदेही पर पांती स्थित ऑटो स्टैंड से तीन अन्य युवकों को गिरफ्तार कर तलाशी ली गई. इनके पास से 419 ग्राम नकली सोने का बुरादा बरामद हुआ. सख्ती से पूछताछ में उन लोगों ने बताया कि ओडिशा से बिहार आकर विभिन्न क्षेत्रों में घूमते हैं. पहले सोने का असली बुरादा दिखाकर जेवर दुकानदारों को भरोसे में लेते हैं. इसके बाद नकली बुरादा देकर ठगी करते हैं. इस मामले में जेवर दुकानदार के आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज कर पांचों जालसाजों को पुलिस ने न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.
यह भी पढ़ें- Bihar Education Department: केके पाठक के आदेश की अनदेखी! इस जिले में 577 हेडमास्टर पर हो सकती है कार्रवाई