Bihar News: बिहार के रोहतास जिले में पुलिस ने एक स्कॉर्पियो से 500 किलोग्राम अमोनियम नाइट्रेट बरामद किया है. मामले में झारखंड के पलामू के एक युवक की गिरफ्तारी की गई है. इस मामले में एसपी आशीष भारती ने बताया कि, रोहतास पुलिस को एक गुप्त सूचना मिली थी कि झारखंड के कोडरमा से भारी मात्रा में विस्फोटक लाया जा रहा है. जिसका उपयोग खनन माफियाओं द्वारा पहाड़ में विस्फोट करने के लिए किया जाना है. सूचना मिलने के बाद डेहरी नगर थाना को सोन नदी के पुल के पास वाहनों के जांच के आदेश दिए गए हैं.


500 किलोग्राम अमोनियम नाइट्रेट किया गया बरामद
इस पुल पर वाहनों की जांच के दौरान एक संदिग्ध स्कॉर्पियो को रोका गया. जब इस स्कॉर्पियो की जांच की गई तो इसमें 500 किलोग्राम अमोनियम नाइट्रेट विस्फोटक मिला. जिसके बाद स्कार्पियो को जब्त करके एक युवक को गिरफ्तार कर लिया गया.


पीएम मोदी को सीधी चुनौती देंगे नीतीश कुमार, इन दो नेताओं को दिया गया बड़ा टास्क, यूपी में विपक्ष होगा गोलबंद


खनन माफियाओं की गिरफ्तारी के लिए जारी है छापेमारी
गिरफ्तार आरोपी की पहचान झारखंड के पलामू जिले के पंडवा लोहरा थाना क्षेत्र के पंडवा गांव के विनोद कुमार सिंह के लड़के सिद्धांत कुमार के रूप में हुई है. सिद्धांत कुमार से पूछताछ की जा रही है. इसी आधार पर मामले में संलिप्त अन्य खनन माफियाओं की गिरफ्तारी के लिए भी छापेमारी की जा रही है. इस पूरे मामले में डेहरी थाना में आईपीसी की धारा 720/22 के तहत एफआईआर दर्ज कर ली गई है और कार्रवाई की जा रही है. गिरफ्तार किए गए आरोपी युवक का अपराधिक इतिहास भी खंगाला जा रहा है.


बिहार के बेगूसराय की में हुई थी गोलीबारी
हाल ही बिहार के बेगूसराय जिले में गोलीबारी घटना सामने आई थी. आरोपियों ने बेगूसराय जिले में नेशनल हाईवे 28 पर करीब 30 किलोमीटर तक फायरिंग कर दहशत मचाई थी. इस गोलीकांड में एक शख्स की मौत हो गई और 9 लोग घायल हुए थे. मामले में अब तक 4 आरोपियों की गिरफ्तारी हो चुकी है.


Bihar News: 6 बच्चे के पिता का 4 बच्चों की मां से था डेढ़ साल से संबंध, खेत में प्रेमिका की लाश मिलने पर मचा हड़कंप