मुजफ्फरपुर: बिहार के कटिहार जिले में दो स्कूली छात्रों के खाते में 960 करोड़ से भी अधिक रुपये मिलने के बाद राज्य भर में चर्चाओं का बाजार गर्म हो गया था. इस मामले पर चर्चा अभी खत्म भी नहीं हुई थी, इसी बीच सूबे के मुजफ्फरपुर में भी ऐसा ही मामला सामने आया है. मामला जिले के कटरा थाना क्षेत्र का है, जहां बुजुर्ग के उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक के खाते में 52 करोड़ रुपये आ गए हैं. बुजुर्ग के पेंशन खाते में इतनी बड़ी राशि का आना इलाके में चर्चा का विषय बना हुआ है.
सीएसपी संचालक दंग रह गए
इतनी बड़ी राशि का नाम सुनते ही लोग आश्चर्य में आ जा रहे हैं. वहीं, जिनके खाते में राशि आई है, वे अपनी खुशी का इजहार भी नहीं कर पा रहे हैं. बता दें कि जिले के कटरा थाना क्षेत्र निवासी राम बहादुर शाह अपने वृद्धा पेंशन की राशि चेक करवाने के लिए एक निजी सीएसपी संचालक के पास गए थे. सीएसपी संचालक के पास जाते उन्होंने अपना आधार कार्ड दिया और खाते की राशि चेक करने को कहा. लेकिन, बुजुर्ग के बायोमेट्रिक पर अंगूठा लगाते ही सीएसपी संचालक गए दंग रह गए.
सरकार से की मदद करने की अपील
खाते में 52 करोड़ से अधिक की राशि देखकर वे चौंक गए. इतनी राशि खाते में कैसे पहुंची, सब ये बात जानने को बेचैन हैं. इधर, ये बात इलाके में जंगल के आग की तरह फैल गई है. पूरे मामले में बुजुर्ग राम बहादुर शाह ने बताया कि वे वृद्धा पेंशन चेक कराने को लेकर एक नजदीकी सीएसपी संचालक के पास गए थे, जहां सीएसपी संचालक ने बताया कि उनके खाते में 52 करोड़ से अधिक राशि आ चुकी है. ये बात सुनकर वे हैरान हो गए कि आखिर राशि आई कहां से वे खेती किसानी करके जीवन यापन करने वाले हैं. हालांकि, उन्होंने सरकार से यह मांग की कि उस राशि से कुछ हमें भी मुहैया करा दिया जाए, जिससे हमारा बुढ़ापा गुजर जाए.
यह भी पढ़ें -
PM Modi Birthday: पटना में PM मोदी का सैंड आर्ट बना आकर्षण का केंद्र, चाय बनाकर पिला रहीं महिलाएं