Motihari News: मोतिहारी में रेल पुलिस ने गुरुवार (26 सितंबर) को भारी मात्रा में चरस जब्त करने के साथ चार धंधेबाजों को गिरफ्तार किया है. जब्त की गई चरस की बड़ी खेप को दिल्ली-हरियाणा भेजना था. वहां 'बुआ जी' नाम की किसी महिला के पास इसे पहुंचाना था, लेकिन उससे पहले ही सुगौली रेलवे स्टेशन पर दो तस्कर पकड़ लिए गए. पूछताछ के बाद दो और गिरफ्तारी हुई. जिस 6 किलो 110 ग्राम चरस को पुलिस ने जब्त किया है उसकी कीमत दो करोड़ रुपये के आसपास आंकी गई है.
चरस की सूचना मिलने के बाद रेल पुलिस अधीक्षक विनय तिवारी ने एक टीम बनाकर छापेमारी का आदेश दिया था. इसके बाद रेल पुलिस उपाधीक्षक संतोष कुमार और सुगौली रेल प्रभारी थानाध्यक्ष नंदनी कुमारी के नेतृत्व में सुगौली स्टेशन पर प्लेटफॉर्म नंबर एक से दो संदिग्धों को पकड़ा गया. जांच की गई तो इनके पास जो बैग था उसमें से चरस के पैकेट मिले. चरस का कुल वजन 6 किलो 110 ग्राम के करीब था.
सप्तक्रांति सुपरफास्ट एक्स से लेकर जाने वाले थे दिल्ली
गिरफ्तार दोनों तस्करों की पहचान जिले के रामगढ़वा थाना क्षेत्र के बेलहिया गांव निवासी असलम आलम (30 वर्ष) और मुमताज अंसारी (35 वर्ष) के रूप में की गई है. पकड़े जाने के बाद इन लोगों ने बताया कि सप्तक्रांति सुपरफास्ट एक्स से वे लोग चरस लेकर दिल्ली जाने वाले थे. गिरफ्तारी के बाद पूछताछ में एक और कारोबारी सिजाउद्दीन अंसारी के पुत्र नेमुल्लाह अंसारी का नाम आया. उसे भी पुलिस ने छापेमारी कर गिरफ्तार कर लिया.
नेमुल्लाह अंसारी ने पूछताछ में पुलिस को बताया कि नेपाल के अफजल नामक व्यक्ति से चरस खरीदी गई थी. चरस को दो लोग सप्तक्रांति से लेकर दिल्ली जाने वाले थे. नेमुल्लाह अंसारी ने पूछताछ में एक और कारोबारी असलम का नाम बताया. इसके बाद पुलिस ने देर रात छापेमारी कर इसको भी रक्सौल स्थित कॉलेज रोड आवास से गिरफ्तार कर लिया. इस मामले में रेल पुलिस उपाधीक्षक संतोष कुमार ने गुरुवार (26 सितंबर) को प्रेस वार्ता कर जानकारी दी है.
यह भी पढ़ें- समस्तीपुर में स्वतंत्रता सेनानी सुपरफास्ट एक्स पर पथराव, AC कोच के शीशे टूटे, दिल्ली जा रही थी ट्रेन