सीतामढ़ीः राज्य सरकार (State Government) और परिवहन विभाग के सख्त रवैये के बावजूद अब भी कई ऐसे लोग हैं जो वाहन चलाने के दौरान नियमों को नजरअंदाज करते रहते हैं. उन्हें नहीं पता कि थोड़ी सी लापरवाही उनकी जान तक जा सकती है. सड़कों पर सैकड़ों-हजारों लोगों को बिना हेलमेट के बाइक चलाते देखा जाता है. बाइक पर दो से अधिक के बैठने पर कार्रवाई का प्रावधान है. जुर्माना वसूला जाता है. फिर भी लोग नहीं मान रहे हैं. शिवहर जिले की एक तस्वीर देखकर आप भी चौंक उठेंगे.


सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है वीडियो


ऊपर तस्वीर में एक बाइक पर ट्रिपल लोडिंग तो छोड़िए सात-सात लोग बैठ कर सफर कर रहे हैं. यह देखकर आपको ताज्जुब जरूर होगा. जो तस्वीर सामने आई है वो शिवहर जिले की बताई जा रही है. सोशल मीडिया पर इसका वीडियो भी वायरल हो रहा है. यह वीडियो एक-दो दिन पहले का बताया जा रहा है. एक बाइक पर दो महिलाएं और उनके पास एक-एक बच्चे हैं. इसके अलावा बाइक चालक और उसके आगे दो बच्चे बैठे हैं.






यह भी पढ़ें- Bihar Politics: बिहार में होने वाला है बड़ा सियासी बदलाव! CM नीतीश कुमार की ये इच्छा अगर हुई पूरी तो पलट जाएगा 'पासा' 


पुलिस से मांगी माफी, आगे से ऐसा नहीं होगा


कुल सात लोगों को एक बाइक पर देखकर पुलिस भी चौंक उठी. वीडियो में एक बाइक को रोककर एक पुलिसकर्मी चालक को समझाता दिख रहा है. उसने चालक से पूछताछ की तो उसने सार्थक जवाब नहीं दिया. वह पुलिस को गोल-गोल जवाब देने लगा. बाद में माफी मांगने और अब इस गलती को नहीं दोहराने की बात कही. इसपर पुलिसकर्मी ने नसीहत के साथ चेतावनी देकर छोड़ दिया और चालान नहीं काटा.


यह भी पढ़ें- IIT Patna Admissions 2022: आईआईटी पटना में पीएचडी और एमटेक कोर्सेस के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू, इस तारीख से पहले करें अप्लाई