बिहार में जेईई मेन्स, नीट और एनडीए के परीक्षार्थियों के लिए चलेंगी 8 जोड़ी इंटरसिटी स्पेशल ट्रेन, जानें रूट के बारे में सब कुछ
इन सभी, कुल 16 इंटरसिटी स्पेशल ट्रेनों में सभी सीटें आरक्षित होंगी. जो परीक्षार्थी और अभिभावक इन स्पेशल ट्रेनों से यात्रा करना चाहते हैं, उन्हें अपने रिज़र्व यात्रा टिकट लेने होंगे.
नई दिल्ली: 1 सितम्बर से 13 सितम्बर के बीच होने जा रही जेईई मेन्स, नीट और एनडीए के परीक्षार्थियों के लिए इंटरसिटी स्पेशल ट्रेन चलाने की मांग बिहार की नीतीश सरकार ने की थी. ईस्ट सेंट्रल रेलवे के मुख्य प्रवक्ता राजेश कुमार ने एबीपी न्यूज़ को बताया कि बिहार सरकार की मांग पर पूर्व मध्य रेलवे ने 4 सितम्बर से 15 सितम्बर तक 8 जोड़ी इंटरसिटी स्पेशल ट्रेनें चलाने का फ़ैसला किया है.
सभी ट्रेनें रिज़र्व सीटों वाली होंगी इन सभी, कुल 16 इंटरसिटी स्पेशल ट्रेनों में सभी सीटें आरक्षित होंगी. जो परीक्षार्थी और अभिभावक इन स्पेशल ट्रेनों से यात्रा करना चाहते हैं, उन्हें अपने रिज़र्व यात्रा टिकट लेने होंगे. सभी कोविड प्रोटोकॉल का पालन करना होगा. साथ ही यात्रा के दौरान परीक्षार्थियों/यात्रियों को कोविड-19 के सभी प्रोटोकॉल का पालन करना होगा. सभी को मास्क पहनना अनिवार्य होगा. सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना होगा और सेनिटाइजर का प्रयोग करना होगा.
सभी 8 जोड़ी ट्रेनों का विवरण 1. 02567/02568 सहरसा-पटना-सहरसा स्पेशल- यह ट्रेन 12567/12568 सहरसा-पटना-सहरसा राज्यरानी एक्सप्रेस के समय-सारणी, कोचों के संयोजन एवं परिचालन दिन के अनुसार चलेगी. यह स्पेशल ट्रेन अप एवं डाउन दिशा में सिमरी बख्तियारपुर, मानसी, खगड़िया, बेगुसराय, मोकामा, बख्तियारपुर स्टेशनों पर रूकेगी.
2. 03234/03233 दानापुर-राजगीर-दानापुर स्पेशल- यह ट्रेन 13234/13233 दानापुर-राजगीर-दानापुर इंटरसिटी एक्सप्रेस के समय-सारणी, कोचों के संयोजन एवं परिचालन दिन के अनुसार चलेगी. यह स्पेशल ट्रेन अप एवं डाउन दिशा में पटना जं., राजेन्द्रनगर, गुलजारबाग, पटना साहिब, फतुहा, बख्तियारपुर, हरनौत, बिहारशरीफ, पावापुरी रोड, नालन्दा स्टेशनों पर रूकेगी.
3. 05713/05714 कटिहार-पटना-कटिहार स्पेशल- यह ट्रेन 15713/15714 कटिहार-पटना-कटिहार इंटरसिटी एक्सप्रेस के समय-सारणी, कोचों के संयोजन एवं परिचालन दिन के अनुसार चलेगी. यह स्पेशल ट्रेन अप एवं डाउन दिशा में सेमापुर, काढ़ागोला, कुरसेला, नौगछिया, थाना बिहपुर, महेशखूंट, मानसी, खगड़िया, लखमिनया, बेगुसराय, बरौनी, मोकामा, बाढ़, बख्तियारपुर, पटना साहिब स्टेशनों पर रूकेगी.
4. 03249/03250 पटना-भभुआ रोड-पटना स्पेशल (वाया आरा)- यह ट्रेन 13249/13250 पटना-भभुआ रोड-पटना इंटरसिटी एक्सप्रेस के समय-सारणी, कोचों के संयोजन एवं परिचालन दिन के अनुसार चलेगी. यह स्पेशल ट्रेन अप एवं डाउन दिशा में दानापुर, बिहटा, आरा, पीरो, बिक्रमगंज, सासाराम, कुदरा स्टेशनों पर रूकेगी.
5. 03243/03244 पटना-भभुआ रोड-पटना स्पेशल (वाया गया)- यह ट्रेन 13243 /13244 पटना-भभुआ रोड-पटना इंटरसिटी एक्सप्रेस के समय-सारणी, कोचों के संयोजन एवं परिचालन दिन के अनुसार चलेगी. यह स्पेशल ट्रेन अप एवं डाउन दिशा में पुनपुन, तरेगना, जहानाबाद, मकदूमपुर गया, गया, रफीगंज, अनुग्रह नारायण रोड, सोननगर, डेहरी ऑन सोन, सासाराम, कुदरा स्टेशनों पर रूकेगी.
6. 05549/05550 जयनगर-पटना-जयनगर स्पेशल- यह ट्रेन 15549/15550 जयनगर-पटना-जयनगर इंटरसिटी एक्सप्रेस के समय-सारणी, कोचों के संयोजन एवं परिचालन दिन के अनुसार चलेगी. यह स्पेशल ट्रेन अप एवं डाउन दिशा में मधुबनी, सकरी, दरभंगा, समस्तीपुर, मुजफ्फरपुर, भगवानपुर, हाजीपुर, सोनपुर, पाटलीपुत्र स्टेशनों पर रूकेगी.
7. 03226/03225 राजेन्द्रनगर-जयनगर-राजेन्द्रनगर स्पेशल- यह ट्रेन 13226/13225 राजेन्द्रनगर-जयनगर-राजेन्द्रनगर इंटरसिटी एक्सप्रेस के समय-सारणी, कोचों के संयोजन एवं परिचालन दिन के अनुसार चलेगी. यह स्पेशल ट्रेन अप एवं डाउन दिशा में पटना साहिब, फतुहा, बख्तियारपुर, बाढ़, मोकामा, बरौनी, बछवारा, दलसिंहसराय, समस्तीपुर, लहेरियासराय, दरभंगा, सकरी, मधुबनी, राजनगर स्टेशनों पर रूकेगी.
03228/03227 राजेन्द्रनगर-सहरसा-राजेन्द्रनगर स्पेशल - यह ट्रेन 23226/23225 राजेन्द्रनगर-सहरसा-राजेन्द्रनगर इंटरसिटी एक्सप्रेस के समय-सारणी, कोचों के संयोजन एवं परिचालन दिन के अनुसार चलेगी. यह स्पेशल ट्रेन अप एवं डाउन दिशा में पटना साहिब, फतुहा, बख्तियारपुर, बाढ़, मोकामा, बरौनी, बेगुसराय, साहिबपुर कमाल, खगड़िया, मानसी, सिमरी बख्तियारपुर स्टेशनों पर रूकेगी. 8. 03205/03206 सहरसा-पाटलीपुत्र-सहरसा स्पेशल - यह ट्रेन 13205/13206 सहरसा-पाटलीपुत्र-सहरसा जनहित एक्सप्रेस के समय-सारणी, कोचों के संयोजन एवं परिचालन दिन के अनुसार चलेगी. यह स्पेशल ट्रेन अप एवं डाउन दिशा में सिमरी बख्तियारपुर, मानसी, खगड़िया, बेगुसराय, बरौनी, महनार रोड, हाजीपुर स्टेशनों पर रूकेगी.
कैसी होती है Special Frontier Force के जवानों की ट्रेनिंग जिन्होंने LAC पर China को दी मात
ये भी पढ़ें:
पी चिदंबरम का सवाल- PM CARES FUND को 5 दिनों में मिले 3076 करोड़ रुपये, कौन हैं ये दाता?