गोपालगंज: गोपालगंज-सीवान एनएच-531 पर शुक्रवार को भीषण सड़क हादसा हुआ. आमने-सामने दो बाइक की टक्कर में बाइक सवार महिला समेत तीन लोगों की मौत हो गई. यह हादसा उचकागांव थाने के इटवा पुल के पास हुआ. मृतकों की पहचान हथुआ थाने के दक्षिण मोहल्ला निवासी तौकिर आलम की पत्नी 40 वर्षीय सकीना खातून, टोली मियां के पुत्र 42 वर्षीय आरिफ अली उर्फ टप्पू मियां तथा नगर थाने के मठिया गांव निवासी हरिशंकर भारती के पुत्र 35 वर्षीय अरविंद भारती के रूप में की गई है. 


अस्पताल में हो गई मौत


बता दें कि एक बाइक पर महिला समेत दो लोग तथा दूसरे बाइक पर एक युवक सवार था. हादसे का शिकार हुए किसी ने हेलमेट नहीं पहनी थी, जिस कारण आमने-सामने हुई बाइक की टक्कर के बाद तीनों हाइवे पर गिर पड़े. सिर में गहरे चोट लगने की वजह से बाइक चालक व महिला की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. वहीं, दूसरे बाइक पर सवार अरविंद भारती की हालत गंभीर देख पुलिस ने उसे सदर अस्पताल में पहुंचाया, जहां से उसे गोरखपुर रेफर कर दिया गया. लेकिन, गोरखपुर में इलाज के दौरान अरविंद की भी मौत हो गई.


परिवार में मचा कोहराम 


वहीं, हादसे की खबर मिलते ही तीनों के परिवार में कोहराम मच गया. हादसे के बाद पहुंची उचकागांव व थावे थाने की पुलिस ने घटनास्थल पर पड़े दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. देर शाम में मठिया के युवक का पोस्टमार्टम कराया गया. उचकागांव थाने की पुलिस ने पोस्टमार्टम कराने के बाद तीनों शवों को परिजनों को सौंप दिया.


वहीं,  दुर्घटनाग्रस्त दोनों बाइक को भी उचकागांव पुलिस ने जब्त कर लिया है. परिजनों के मुताबिक दक्षिण मोहल्ला निवासी टप्पू मियां व सकीना खातून लकड़ी दरगाह पर फतेया कराने जा रहे थे. वहीं, नगर थाने के मठिया गांव निवासी हरिशंकर भारती के पुत्र अरविंद भारती गोपालगंज लौट रहे थे. इसी बीच दोनों की बाइक में टक्कर हो गई, जिसमें तीनों की मौत हो गई. समाचार लिखे जाने तक हादसे की प्राथमिकी दर्ज नहीं हो सकी थी.


एनएच-531 हो गया जाम


इटवा पुल के पास बाइक हादसा इतना दर्दनाक हुआ कि दोनों बाइक पूरी तरह से क्षतिग्रस्त होकर सड़क पर बिखर गई. वहीं, इस हादसे के बाद एनएच-531 आधे घंटे तक जाम रहा.



यह भी पढ़ें -


BPSC 65th Result 2021: आरा के आदित्य ने परीक्षा में हासिल की सफलता, घर पर रह कर खुद से करते थे तैयारी


Bihar Panchayat Election: मतदान के दौरान बवाल, गड़बड़ी का आरोप लगाकर प्रत्याशी के समर्थकों ने किया हंगामा