Bihar News: भारी बारिश की वजह से गिरा मिट्टी से बना घर, मलबे में दबकर तीन की हुई मौत, 3 बच्चे जख्मी
सीओ ने घटना का जायजा लेते हुए पीड़ित परिवार के सदस्यों को तत्काल 60 हजार रुपए की नगद सहायता राशि प्रदान किया. वहीं, आपदा से मिलने वाली राशि के जल्द भुगतान का आश्वासन भी दिया.
समस्तीपुर: बिहार के समस्तीपुर जिले में मिट्टी से बना घर गिरने से तीन लोगों की मौत हो गई. जबकि तीन बच्चे घायल हो गए हैं, जिनका इलाज चल रहा है. जानकारी अनुसार विद्यापतिनगर थाना क्षेत्र के बंगराहा पंचायत के हेतिमपुर गांव में भारी बारिश की वजह से रविवार की देर रात ईंट, मिट्टी व खपरैल से बना घर अचानक टूट कर गिर गया. हादसे में घर के अंदर सो रहे छह लोग मलबे में दब गए. इसमें से तीन की मौत हो गई. वहीं, तीन बच्चे गंभीर रूप से जख्मी हो गए.
घायलों को निजी क्लीनिक में कराया भर्ती
मृतक की पहचान उमेश राय की पत्नी रामसखी देवी (68 वर्ष), कैलाश राय की पत्नी सोनिया देवी (32 वर्ष) व बेटी स्नेहा कुमारी (6 वर्ष) के रूप में हुई है. वहीं, जख्मी बच्चों की पहचान कैलाश राय की पुत्री गुड्डी कुमारी, नेहा कुमारी और पुत्र गणेश कुमार के रूप में की गई है. सभी को इलाज के लिए स्थानीय क्लीनिक में भर्ती कराया गया है.
घटना की जानकारी मिलने के बाद ग्रामीणों की भीड़ घटनास्थल पर जुटने लगी. घटना को लेकर पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई. वहीं, मृतक के परिवार की चीख-पुकार से माहौल गमगीन बना हुआ है. स्थानीय लोगों ने घटना की जानकारी पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों को दी.
सीओ ने पीड़ित परिवार को दिया आश्वासन
सूचना मिलने के बाद सीओ अजय कुमार, थानाध्यक्ष प्रसुनजय कुमार सदलबल मौके पर पहुंचकर राहत व बचाव कार्य मे जुट गए। वहीं. पुलिस ने कागजी कार्रवाई करते हुए शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल समस्तीपुर भेज दिया.
सीओ ने घटना का जायजा लेते हुए पीड़ित परिवार के सदस्यों को तत्काल 60 हजार रुपए की नगद सहायता राशि प्रदान किया. वहीं, आपदा से मिलने वाली राशि के जल्द भुगतान का आश्वासन भी दिया. घटना को लेकर उन्होंने बताया कि हेतिमपुर गांव में बीती रात बारिश की वजह से ईंट, मिट्टी व खपरैल का बना घर अचानक गिर गया. एक ही घर मे सोए 6 लोग दब गए, जिसमें सास, बहु व एक बच्ची की मौत हो गई. जबकि तीन बच्चे जख्मी हो गए हैं.
यह भी पढ़ें -
Bihar Crime: मुजफ्फरपुर में अपराधियों ने एटीएम को बनाया निशाना, मशीन काटकर ले भागे 20 लाख रुपये