भागलपुरः बिहार के भागलपुर के रहने वाले आदर्श आनंद सोशल मीडिया पर छाए हुए हैं. इंस्टाग्राम और यूट्यूब जैसे प्लैटफॉर्म पर इनके लाखों में चाहने वाले हैं. आदर्श आनंद ऐसे-ऐसे कैरैक्टर करते हैं कि उन्होंने लाखों लोगों का दिल जीत लिया है. आइए आपको आज बताते हैं भागलपुर के आदर्श आनंद से जुड़ी ऐसी कई बातें जिसे खुद उन्होंने एबीपी न्यूज को बताया है.


सबसे पहले आपको यह बता दें कि आदर्श आनंद का भागलपुर के बरारी इलाके के संत नगर में पैतृक घर है. यहां वे एक आम जिंदगी जीते हैं. इंटरनेट मीडिया पर अपने बेहतरीन अभिनय से लाखों लोगों को अपना फैन बना चुके हैं. आदर्श 25 साल के हैं जो 12 साल से एक्टिंग कर रहे हैं. शुरुआती दौर के बारे में बताते हुए आदर्श ने कहा कि स्कूल लाइफ से ही उन्हें एक्टिंग, डांसिंग और सिंगिंग में करियर बनाने का मन था. चार साल से ही डांस करने लगे. दसवीं में आने के बाद ठान लिया कि एक्टिंग में ही उन्हें करियर बनाना है.



यह भी पढ़ें- Bihar Politics: राजनीति छोड़ने जा रहे पप्पू यादव? फेसबुक LIVE आकर देश के ‘बाबाओं’ के खिलाफ भड़के, यहां पढ़ें पूरी खबर


1995 में हुआ था जन्म


आदर्श आनंद के पिता रवि कर्ण प्राइवेट टीचर हैं. मां मधुबाला देवी हाउस वाइफ हैं. आदर्श आनंद का जन्म 4 नवंबर 1995 को भागलपुर में ही हुआ है. आदर्श बताते हैं कि पिता की डांट ने साइंस से ग्रेजुएट करवा दिया. आदर्श की दो छोटी बहनें पूजा श्री और विद्या श्री हैं, जो अपने भाई का उत्साहवर्धन करती हैं.



हर प्रतियोगिता में लेते थे हिस्सा


आदर्श आनंद एक बेहद ही सामान्य घर के रहने वाले हैं. अपने करियर को लेकर आदर्श ने कहा कि स्कूल में कोई भी प्रतियोगिता होती थी तो वो उसमें हिस्सा जरूर लेते थे. लाइफ का बड़ा अचीवमेंट एक प्रतियोगिता से हासिल हुआ. यह कहते हुए आदर्श ने बातचीत समाप्त कर दी. बता दें कि इस स्टोरी के लिखे जाने तक आदर्श आनंद के यू ट्यूब पर 1.63 मिलियन सब्स्क्राइबर्स थे. आदर्श के बनाए गए सभी वीडियो को अब तक 21 करोड़ से ज्यादा लोगों ने देखा है.


यह भी पढ़ें- Bihar Corona Update: 24 घंटे में 90 नए संक्रमित मिले, पहले नंबर पर पटना तो दूसरे पर कटिहार, इन जिलों से एक भी केस नहीं