Bihar News: चैती छठ पर नालंदा में हुआ हादसा, घाट पर अर्घ्य देने के समय तालाब में डूबने से किशोर की मौत, नहाने के दौरान घटना
वेरथु पंचायत की मुखिया के पति अनिल चौधरी ने बताया कि देर शाम छठ घाट पर नहाने के दौरान किशोर नदी में डूबा था. देर रात जाकर उसका शव नदी से बरामद किया गया है.
नालंदाः करायपरसुराय थाना इलाके के वेरथु गांव में छठ घाट पर अर्घ्य देने के समय गुरुवार की शाम एक किशोर तालाब में डूब गया. काफी खोजबीन के बाद देर रात जाकर उसका शव बरामद किया गया. परिजन अस्पताल लेकर गए तो चिकित्सक ने देखने के बाद मृत घोषित कर दिया. किशोर मिथुन कुमार की उम्र दस वर्ष के आसपास है. वह वेरथु गांव के रहने वाले संतोष कुमार का पुत्र था.
लापरवाही का लगाया आरोप
किशोर की मौत के बाद गांव में कोहराम मच गया. आसपास में छठ की खुशी शोक में बदल गई. पुलिस ने देर रात शव को पोस्टमार्टम के लिए बिहार शरीफ सदर अस्पताल भेज दिया. गांव के लोगों ने कहा कि छठ घाट पर यदि जिला प्रशासन की ओर से कोई व्यवस्था रहती तो इस तरह की घटना नहीं होती. घाट पर न तो बैरिकेडिंग की गई है और न ही पुलिस बल की तैनाती हुई थी.
यह भी पढ़ें- Bihar MLC Election Results: मुंगेर हॉट सीट पर थी कांटे की टक्कर, कई टर्म से था NDA का दबदबा, अब RJD ने किया 'खेला'
वेरथु पंचायत की मुखिया के पति अनिल चौधरी ने बताया कि देर शाम छठ घाट पर नहाने के दौरान किशोर नदी में डूबा था. जब घर नहीं पहुंचा तो परिजनों ने काफी खोजबीन की. दोस्तों से पूछताछ में पता चला कि छठ घाट पर नहाने के दौरान मिथुन डूब गया है. इसके बाद इसकी सूचना पुलिस को दी गई. आनन-फानन में शव को खोजबीन की गई. देर रात जाकर शव को तालाब से निकाला गया. कहा जा रहा है कि गांव के प्रतिनिधि के द्वारा भी छठ घाट पर किसी तरह की कोई व्यवस्था नहीं की गई थी.
करायपरसुराय थानाध्यक्ष नरेंद्र कुमार ने बताया कि सूचना मिलने के बाद देर शाम से ही शव को खोजबीन की जा रही थी. देर रात जाकर शव को तालाब से बरामद किया गया. शव बरामद होने के बाद उसे पोस्टमार्टम के लिए बिहार शरीफ सदर अस्पताल भेज दिया गया है. जांच भी की जा रही है. बता दें कि मिथुन घर का सबसे बड़ा बेटा था. उससे छोटा उसका एक भाई है जिसकी उम्र तीन साल है. वह घाट पर छठ देखने गया था.
यह भी पढ़ें- VIDEO: कैमरे पर जोर-जोर से रोईं हिना शहाब, कहा- पहले मांग उजड़ गई अब कोख उजड़ जाएगा, जानें क्या है पूरा मामला