Bihar News: गया कोर्ट में पेशी के दौरान आरोपी की गोली मारकर हत्या, पहले से घात लगाए बैठे थे अपराधी, देखते ही करने लगे फायरिंग
पिछले दिनों हुई गैंगवार में एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. इसी हत्याकांड मामले में तिरेल यादव और बाबू धोबी जेल में बंद थे. आज उन्हें पेशी के लिए लाया गया था.
![Bihar News: गया कोर्ट में पेशी के दौरान आरोपी की गोली मारकर हत्या, पहले से घात लगाए बैठे थे अपराधी, देखते ही करने लगे फायरिंग Bihar News: Accused shot dead in Gaya court during the trial, criminal absconded after the incident ann Bihar News: गया कोर्ट में पेशी के दौरान आरोपी की गोली मारकर हत्या, पहले से घात लगाए बैठे थे अपराधी, देखते ही करने लगे फायरिंग](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/12/23/3323de7afa92dac4743b45a81cd33310_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
गयाः गुरुवार को गया व्यवहार न्यायालय में पेशी के लिए जेल से लाए गए दो आरोपियों में से एक की अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी. पूर्व से घात लगाए बैठे अपराधी घटना को अंजाम देने के बाद फरार हो गए. इस दौरान फायरिंग की घटना से कोर्ट में अफरा तफरी मच गई. गोली लगने के बाद गंभीर रूप से जख्मी हुए आरोपी को इलाज के लिए अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल (ANMMCH) लाया गया लेकिन उसकी मौत हो गई.
गौरतलब है कि गया विष्णुपद स्थित श्मशान घाट पर पिछले दिनों हुई गैंगवार में एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. इसी हत्याकांड मामले में तिरेल यादव और बाबू धोबी जेल में बंद थे. आज गुरुवार को दोनों आरोपियों की पेशी होनी थी. इसके लिए उन्हें जेल से कोर्ट लाया गया था. पूर्व से घात लगाए अपराधियों ने कोर्ट परिसर में दिनदहाड़े गोली मार दी और फरार हो गए. घटना के बाद टाउन डीएसपी पीएन साहू मौके पर पहुंचकर घटना की जांच की. कोर्ट परिसर में लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज को खंगाला जा रहा है.
यह भी पढ़ें- Bihar Politics: तेजस्वी यादव ने बिहार सरकार को बताया फिसड्डी, कहा- जनता सब जानती है, नीतीश सरकार सुधर जाए
मृतक का नाम बाबू धोबी है. गया विष्णुपद स्थित श्मशान घाट पर पिछले दिनों हुई गैंगवार में यह आरोपी था और जेल में बंद था. इस मामले में टाउन डीएसपी पीएन साहू ने बताया कि इलाज के लिए युवक को अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेजा गया. तिरेल यादव और बाबू धोबी को पेशी के लिए लाया गया था. इसी दौरान अपराधियों बाबू धोबी को गोली मार दी. पुलिस इस पूरे मामले की जांच में जुटी है.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)