पटना: बिहार (Bihar) में सरकार बदलने के साथ ही अब नेताओं के पते भी बदलने लगे हैं. बिहार विधानसभा सचिवालय (Bihar Legislative Sssembly Secretariat) ने प्रदेश के पूर्व उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद (Tarkishore Prasad) और रेणू देवी (Renu Devi) समेत 35 लोगों को नए आवास एलॉट किए. विधानसभा सचिवालय के मुताबिक कई विधायकों को दो साल कार्यकाल बीत जाने के बाद भी आवास नहीं मिला था. इसी को ध्यान में रखते हुए यह कार्रवाई की गई है.


क्या कहना है विधानसभा सचिवालय का


गुरुवार को  विधानसभा अध्यक्ष अवध विहारी चौधरी ने पूर्व मंत्रियों समेत कुल 35 लोगों को आवास आवंटित किए. इसमें पूर्व उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद को 2-एम स्ट्रैंड रोड और रेणु देवी को 1-पोलो रोड आवास आवंटित किया गया है. इनके अलावा नितिन नवीन को बी-3-42 बेली रोड, जिवेश कुमार को 1 प्लस 2, बैंक हार्डिंग रोड, प्रमोद कुमार को आर-1 ओ-1 न्यू पुनाईचक का आवास आवंटिक किया गया है. वहीं विधायकों में रामानुज प्रसाद को 3-हार्डिंग रोड और आबिदुर रहमान को 23-ए-60 नेहरू पथ आवास आवंटित किया गया है. 


विधानसभा सचिवालय को भवन निर्माण विभाग से जो 28 आवास मिले थे, उसे अलग-अलग विधायकों को दे दिया गया है. इन सभी 28 को वीरचंद पटेल पथ में बने आवास में शिफ्ट होना है.विधानसभा सचिवालय ने बताया कि कई विधायकों के कार्यकाल के दो साल पूरे होने के बावजूद उन्हें आवास नहीं आवंटित हुआ था. इसको लेकर उन्होंने कई बार आपत्ति भी जताई थी.विधायकों का कहना था कि सरकारी आवास न मिलने के कारण उन्हें हमें कई परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. 


विधायकों की क्या शिकायत थी


विधायकों की शिकायत देखते हुए विधानसभा अध्यक्ष ने प्राथमिकता के आधार पर सभी विधायकों को जल्द से जल्द आवास आवंटित करने के लिए भवन निर्माण विभाग के मंत्री और पदाधिकारियों के साथ 15 सितंबर को बैठक बुलाई थी.इस बैठक में आश्वासन दिया गया था कि विधायक आवास योजना के तहत तत्काल 65 आवास 15 दिनों में विधानसभा सचिवालय को उपलब्ध करा दिए जाएंगे. इनमें से 28 आवास उपलब्ध करा दिए गए हैं.


इन विधायकों को भी मिला आवास


विधायकों के लिए वीरचंद पटेल पथ पर बने आवास में 28 विधायकों को आवास आवंटित किया गया है. वीरचंद पटेल पथ पर जिन विधायकों को आवास मिला है, उनमें शशि भूषण सिंह, राजवंशी महतो, मुकेश यादव, ललन यादव, प्रेमशंकर प्रसाद, शंभूनाथ यादव, हरिशंकर यादव, रामवृक्ष सदा, राजेश सिंह, मंजू अग्रवाल, रणविजय साहू, इजहार असफी, अनजार नईमी, विनय कुमार, ललित नारायण मंडल, अचमित ऋषिदेव, इजहारुल हुसैन, विश्वनाथ राम, प्रेम कुमार, अरुण सिंह, रामबली सिंह यादव, अमरजीत कुशवाहा, अजीत सिंह, वीरेंद्र गुप्ता, आलोक रंजन, अमरेंद्र प्रताप सिंह, रामप्रीत पासवान और मिश्रीलाल यादव शामिल हैं. 


ये भी पढ़ें


Character Certificate: बिहार के सभी DM, SSP और SP को निर्देश, मोबाइल और ई-मेल पर भेजे जाएं चरित्र प्रमाण पत्र


Amit Shah: आज से बिहार के दो दिवसीय दौरे पर अमित शाह, सीमांचल में पार्टी के लिए वोट बढ़ाने और घुसपैठियों को भगाने पर रहेगा जोर!