पटना: भारतीय पुलिस सेवा के अधिकारी शिवदीप लांडे फिर एक बार बिहार लौट रहे हैं. सुपर कॉप के नाम से मशहूर आईपीएस अफसरों इसी साल दिसंबर महीने में बिहार लौटेंगे और महीने के पहले सप्ताह से ही पांच साल फिर एक बार बिहार में अपना योगदान देने लगेंगे. बिहार में शिवदीप लांडे उन गिने चुने आईपीएस अफसरों में से हैं, जिन्हें लोग उनके नाम से ही पहचानते हैं. उन्हें उनकी कार्यशैली के लिए जाना जाता है. अपराधियों के बीच उनके नाम का खौफ है.


पटना एसपी रह चुके हैं शिवदीप लांडे


बता दें कि बिहार आने के संबंध में आईपीएस अफसरों ने खुद सोशल मीडिया पर जानकारी साझा की है. उन्होंने कहा, " आज महाराष्ट्र में मेरे कार्यकाल के पांच साल पूरे हुए और बतौर डीआईजी (एंटी टेररिज्म स्क्वॉड, एटीएस मुंबई) के रूप में मैंने अपना कार्यभार सौंप दिया. मैं अब 'हमार बिहार' में सेवा देने को वापस आ रहा हूं." मालूम हो कि मूल रूप से महाराष्ट्र के निवासी शिवदीप फिलहाल मुंबई में पुलिस क्राइम ब्रांच में डीआईजी के पद पर पोस्टेड थे. इससे पहले वो बिहार की राजधानी पटना में सिटी एसपी रहने के अलावा अररिया और रोहतास जिले में भी पुलिस अधीक्षक रह चुके हैं.


Khan Sir Election Campaign: खान सर ने जिसके लिए वैशाली में प्रचार किया वह मुखिया बन गया, जानें कितने वोटों से हुई जीत


गौरतलब है कि पटना में सिटी एसपी रहने के दौरान शिवदीप लांडे ने ब्रांडेड कंपनियों के नाम पर फर्जीवाड़ा करने वालों के खिलाफ, जाली नोट छापने वालों, नकली दवा बेचने वालों के खिलाफ अभियान चलाकर तहलका मचा दिया था. एक बार जब व्यवसायी की हत्या के बाद दुकानें बंद थीं, तब उन्होंने अपराधी को बीच सड़क पर पकड़ कर पीटा था. इसके बाद इलाके की सारी दुकानें खुल गई थी. अब पांच साल बाद शराबबंदी कानून को लेकर जारी उथल पुथल के बीच बिहार वापस लौट रहे आईपीएस शिवदीप लांडे को सरकार क्या जिम्मेदारी सौंपेगी, इस पर सबकी नजरें टिकी हुई हैं.



यह भी पढ़ें -


बिहारः CM नीतीश ने पुलिस को दी खुली छूट! पटना में शादी करने वाले हो जाएं सावधान! दुल्हन के कमरे की तलाशी को बताया सही


Bihar Post Office Recruitment 2021: बिहार डाक विभाग में निकली है बंपर भर्ती, हर महीने 80,000 तक कमाने का मौका