Bihar News: 'मोदी जी चाय पकोड़े', प्रधानमंत्री के भाषण से प्रेरित होकर युवक ने खोली दुकान, भाई को बना दिया दारोगा
Inspiration From PM Narendra Modi Speech: चेरकी शेरघाटी मुख्य सड़क मार्ग पर युवक ने दुकान खोली है. पहले तो लोगों ने मजाक बनाया था लेकिन आज तारीफ हो रही है.
गया: जिले के चेरकी शेरघाटी मुख्य सड़क मार्ग पर एक दुकान है 'मोदी जी चाय पकोड़े'. बलवीर चंद्रवंशी नाम के युवक ने जब पीएम नरेंद्र मोदी के आत्मनिर्भर वाले भाषण से प्रेरित होकर दुकान खोली तो आसपास के क्षेत्र के लोगों ने मजाक उड़ाया लेकिन आज इसी बलवीर की तारीफ हो रही है. बलवीर ने चाय पकोड़े बेचकर भाई को आज दारोगा बना दिया है. साथ ही उसने कई युवाओं को आज रोजगार भी दिया है.
बलवीर चंद्रवंशी ने बताया कि इंटरमीडिएट की पढ़ाई करने के बाद करीब चार साल पहले रोजगार की तलाश में वो कोलकाता चला गया. वहां कुछ दिन प्राइवेट कंपनी में काम करने के बाद अच्छी नौकरी नहीं मिली तो अपने घर आ गया. घर-परिवार चलाने के लिए आगे क्या करे यह सोचकर वह परेशान रह रहा था. उन दिनों प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा आत्मनिर्भर बनने के लिए दिए जाने वाले भाषणों को सुनकर वह प्रेरित हुआ था. उसी के बाद अपने गांव लौट आया. गांव में ही चाय पकौड़े की दुकान खोल ली. आज इससे अच्छी खासी कमाई हो रही है.
इस रास्ते से जाने वाले लोग जरूर आते हैं
पीएम मोदी के नाम से दुकान खोलने और शुद्ध सरसों तेल में बने पकौड़े व कुल्हड़ वाली चाय यहां काफी जल्दी प्रसिद्ध हो गया. बलवीर ने दुकान के नाम के साथ बगल में पीएम मोदी की फोटो भी लगाई है. इस रास्ते से गुजरने वाला चाय और पकौड़े का शौकीन व्यक्ति जरूर रुक कर खाता है. बलवीर ने बताया कि इसी चाय पकौड़े की दुकान से उसने अपने छोटे भाई को पढ़ाकर दारोगा बनाया है. इसी साल दारोगा में उसके छोटे भाई जयंत कुमार का चयन हुआ है. जयंत ने इसके लिए अपने बड़े भाई बलवीर चंद्रवंशी को पूरा श्रेय दिया है.
यह भी पढ़ें- Nawada News: नवादा में 125 घरों को तोड़ने का काम शुरू, पटना हाई कोर्ट के निर्देश पर कार्रवाई, 30 साल से था कब्जा