(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Bihar News: Viral Video देखकर नंदी को दूध पिलाने मंदिर पहुंचे थे श्रद्धालु, देखते-देखते शुरू हुआ हंगामा, फिर...
Gopalganj News: नंदी महाराज को दूध पिलाने के लिए धक्का-मुक्की और बाद में हंगामा शुरू हो गया. मंदिर में स्थित शिवलिंग को कोई नुकसान न पहुंचे, इसलिए पुजारी ने पुलिस को इसकी सूचना दी.
गोपालगंज: बिहार के गोपालगंज जिले के एक शिव मंदिर में भगवान भोले शंकर की सवारी नंदी महाराज को दूध पिलाने को लेकर इस कदर बवाल हुआ कि पुजारी को पुलिस बुलानी पड़ गई. मामला जिला मुख्यालय के बसडीला शिव मंदिर का है. श्रद्धालुओं के बीच हुए इस बवाल के बाद मंदिर को पुजारी ने बंद कर दिया है.
वायरल वीडियो देखकर पहुंचे थे लोग
दरअसल, गोपालगंज में पिछले पांच दिनों से भगवान भोले शंकर के सवारी नंदी महाराज को दूध और पानी पिलाने का सिलसिला चल रहा है. सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो को देख लोग आसपास के शिवालयों में चम्मच से नंदी को दूध और पानी पिलाते हुए नजर आ रहे हैं.
पंडित ने कही ये बात
बसडीला मंदिर के पुजारी अशोक कुमार का कहना है कि मंदिर में एक महिला श्रद्धालु कल रात दूध पिलाने आई थी, उसके बाद नंदी की मूर्ति के दूध पीने का वीडियो वायरल हुआ है. जिसने भी इस वायरल वीडियो को देखा वह मंदिर की तरफ दौड़ गया. आधी रात तक यहां पर देखते ही देखते भक्तों का तांता लग गया.
नंदी महाराज को दूध पिलाने के लिए धक्का-मुक्की और बाद में हंगामा शुरू हो गया. मंदिर में स्थित शिवलिंग को कोई नुकसान न पहुंचे, इसलिए पुजारी ने पुलिस को इसकी सूचना दी. देर रात पहुंची नगर थाने की पुलिस ने घंटों मशक्कत करने के बाद श्रद्धालुओं को शांत कराया, इसके बाद मंदिर में ताला लगा दिया गया है. पुलिस का कहना है कि स्थिति ऐसे ही बनी रही तो मंदिर-मंदिर घूमकर श्रद्धालुओं को शांत कराना मुश्किल होगा.
यह भी पढ़ें -