अररियाः कश्मीर में आतंकी हमलों के शिकार हुए अररिया के दो मजदूरों का शव बुधवार अल सुबह उनके पैतृक गांव पहुंचा. कश्मीर से विमान से शव पटना पहुंचने के बाद सड़क मार्ग से दोनों मजदूरों के शव को रानीगंज लाया गया है. शव को लाने के लिए मृतक के परिजन भी पटना चले गए थे. अब शव पहुंचने के बाद एक तरफ लोगों की भीड़ जुट गई है तो वहीं गांव में शोक की लहर है. परिजनों में कोहराम मच गया है.
इसके पहले शव जब पटना पहुंचा तो वहां बिहार सरकार के उप मुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद और अन्य वरीय नेताओं के साथ मजदूरों के पार्थिव शरीर पर माल्यार्पण कर भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की. इस दौरान सुशील मोदी ने कहा था कि जो भी घटना हुई है ये बहुत ही दर्दनाक है. ये कोई बिहार या यूपी के लोगों को टारगेट नहीं किया गया है. ये जो मजदूरी करने गए थे वहां और अन्य राज्यों से जो गरीब और मजदूर थे उनलोगों को टारगेट किया गया है. एनआईए ने पूरे मामले को अपने हाथ में ले लिया है. केंद्र सरकार की भी नजर है.
17 अक्टूबर की शाम की गई थी मजदूरों की हत्या
बता दें कि बीते रविवार की शाम कश्मीर के कुलगाम जिले के लारा गंजीपोरा में आतंकियों ने अररिया के दो मजदूरों की गोली मारकर हत्या कर दी थी. एक अन्य मजदूर को गोली मारकर घायल कर दिया था जिसका इलाज अनंतनाग मेडिकल कॉलेज अस्पताल में चल रहा है. आतंकियों ने रानीगंज के बौंसी थाना क्षेत्र के राजा ऋषिदेव और अररिया प्रखंड के बनगामा पंचायत के खेरूगंज के रहने वाले योगेन्द्र ऋषिदेव की गोली मारकर हत्या कर दी थी.
वहीं, रानीगंज के बौंसी थाना क्षेत्र की मिर्जापुर पंचायत का चुनचुन ऋषिदेव आतंकियों की ओर से किए गए हमले के कारण जख्मी हो गया था. घटना के बाद से ही गांव में मातमी सन्नाटा पसरा है. युवक जो कश्मीर में काम की तलाश में गए हैं उनके लिए गांव के लोग उनकी सलामती को लेकर लगातार दुआ कर रहे हैं.
यह भी पढ़ें-