पटनाः पांच राज्यों में हुए चुनाव के बाद आज नतीजे आने वाले हैं. शुरुआती रुझानों को लेकर प्रतिक्रिया भी आने लगी है. आरजेडी के मुख्य प्रवक्ता और पार्टी के वरिष्ठ विधायक भाई वीरेंद्र (Bhai Virendra) ने कहा कि यूपी, पंजाब समेत समेत पांच राज्यों में वोटों की गिनती जारी है. बीजेपी आगे इसलिए चल रही है क्योंकि वह ईवीएम को मैनेज कर लेती है. ईवीएम में छेड़छाड़ कर यूपी और अन्य राज्यों में बढ़त बनाई हुई है. हम लोगों ने मांग की थी कि बैलेट पेपर से चुनाव  हो. अगर ऐसा होता तो बीजेपी पांचों राज्यों में हार जाती. 


भाई वीरेंद्र ने कहा कि बंगाल व दिल्ली में बीजेपी जानबूझकर हारी थी ताकि यह संदेश दिया जा कि वह ईवीएम में छेड़छाड़ नहीं करती है. उन्होंने कहा कि अभी भी पूरी गिनती खत्म होने का हम लोग इंतजार करेंगे. बता दें कि आरजेडी ने यूपी में अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) को समर्थन दिया था. ऐसे में यूपी में रह रह बिहार के लोगों से सपोर्ट देने की अपील भी की थी.


यह भी पढ़ें- Bihar Politics: BJP बोली- बिहार में लव जिहाद के खिलाफ कठोर कानून बने, JDU ने कहा- हम सहमत नहीं, पढ़ें पूरी रिपोर्ट


असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी ने क्या कहा?
बिहार एआईएमआईएम (AIMIM) के अध्यक्ष और बिहार विधानसभा में पार्टी के विधायक दल के नेता अख्तरुल ईमान ने कहा कि बीजेपी ने ईवीएम में छेड़छाड़ कराई है. उसी का नतीजा है कि यूपी समेत कुछ और राज्यों में वह जीत रही है. बैलेट पेपर से जब तक चुनाव नहीं होगा तब तक बीजेपी जीतती रहेगी. यूपी में हमारी पार्टी भी चुनाव लड़ी है. वोटों की गिनती पूरी हो जाने दीजिए. यूपी में हमारी पार्टी का प्रदर्शन अच्छा रहेगा. 


अख्तरुल ईमान ने कहा कि यूपी में हमारे विधायक जीतकर आएंगे. यूपी में सपा हारेगी तो इसका मतलब यह नहीं होगा कि हम लोगों ने उनका वोट काट लिया. बीजेपी को जिताने के लिए हम लोग अन्य पार्टियों के वोट काटने का काम नहीं करते. हमारा जनाधार है. 


बता दें यूपी, पंजाब, गोवा, मणिपुर, उत्तराखंड में वोटों की गिनती जारी है. यूपी में बीजेपी को प्रचंड बहुमत मिलता दिख रहा है. उत्तराखंड, मणिपुर में बीजेपी आगे चलती दिख रही है. गोवा में बीजेपी, कांग्रेस में कांटे की टक्कर दिख रही. पंजाब में आप की सरकार बनने दिख रही है.


यह भी पढ़ें- Bihar Politics: यूपी चुनाव के परिणाम का इंतजार, बिहार की राजनीति में भी होगा असर, जीतन राम मांझी ने दिया बड़ा बयान