Patna News: भारत की अग्रणी दूरसंचार सेवाप्रदाता भारती एयरटेल (Bharti Airtel) ने सोमवार को पटना (Patna) में अपनी अत्याधुनिक 5जी सेवाओं (5G services) को शुरू करने की घोषणा की. बिहार, झारखंड और ओडिशा के भारती एयरटेल के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) अनुपम अरोड़ा ने पटना में एयरटेल 5जी प्लस (Airtel 5G Plus Service) के शुभारंभ की घोषणा करते हुए कहा कि एयरटेल के ग्राहक अब मौजूदा 4जी स्पीड से 20-30 गुना अधिक स्पीड के साथ बेहद फास्ट नेटवर्क का उपयोग कर सकते हैं. हम पूरे शहर में इसका विस्तार करने की प्रक्रिया में हैं जो हमारे ग्राहकों को गेमिंग, मल्टीपल चैट, इंस्टेंट फोटो अपलोड और एचडी वीडियो स्ट्रीमिंग जैसी गतिविधियों के लिए हाई स्पीड पहुंच प्रदान करेगा.


बिना अतिरिक्त शुल्क के कब तक उठा सकेंगे लाभ


उन्होंने कहा कि जैसे-जैसे कंपनी अपने नेटवर्क को शुरू करेगी, एयरटेल 5जी प्लस सेवाएं चरणबद्ध तरीके से ग्राहकों के लिए उपलब्ध होंगी. 5जी सक्षम उपकरण वाले ग्राहक बिना किसी अतिरिक्त शुल्क के 5जी प्लस नेटवर्क का उपयोग तबतक कर सकते हैं जबतक कि यह सेवा व्यापक रूप से शुरू नहीं हो जाती है. एयरटेल की सेवाएं पटना साहिब गुरुद्वारा, पटना रेलवे स्टेशन, डाक बंगला, मौर्या लोक, बैली रोड, बोरिंग रोड, सिटी सेंटर मॉल, पाटिलीपुत्र इंड्रस्ट्रियल एरिया सहित कुछ चुनिंदा स्थानों पर उपलब्ध हैं. एयरटेल पूरे शहर में अपनी सेवाओं को उपलब्ध कराने के लिए नेटवर्क का विस्तार कर रही है.


पटना एयरपोर्ट पर भी मिलेगा 5जी प्लस सेवा का लाभ


एयरटेल 5जी प्लस सेवा अब पटना एयरपोर्ट पर भी उपलब्ध है, जिससे यहां से उड़ान भरने वाले और यहां आने वाले एयरटेल ग्राहक हवाई अड्डा टर्मिनल पर इन सेवाओं का इस्तेमाल कर सकते हैं. बेंगलुरु एयरपोर्ट के नए टर्मिनल सहित पुणे, वाराणसी और नागपुर हवाई अड्डों पर एयरटेल 5जी प्लस सेवा उपलब्ध है.


यह भी पढ़ें:


Lalu Yadav Kidney Transplant: सिंगापुर पहुंचे लालू के साथ रोहिणी ने शेयर की तस्वीर, हंसते हुए पिता के लिए कही बड़ी बात