बिहारः अजब प्रेम की गजब कहानी! प्यार में 'पागल' प्रेमी ने काट लिया प्रेमिका का नाक और कान, नहीं हो सकी हैप्पी एंडिंग
घटना कटिहार जिले के बरारी थाना क्षेत्र के काढ़ागोला घाट की है. पुलिस ने पीड़िता के बयान पर प्राथमिकी दर्ज कर युवक को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं पूरे मामले की भी जांच की जा रही है.
![बिहारः अजब प्रेम की गजब कहानी! प्यार में 'पागल' प्रेमी ने काट लिया प्रेमिका का नाक और कान, नहीं हो सकी हैप्पी एंडिंग Bihar News: Ajab Prem Ki Gajab Kahani! Lover cut girlfriend nose and ears in katihar ann बिहारः अजब प्रेम की गजब कहानी! प्यार में 'पागल' प्रेमी ने काट लिया प्रेमिका का नाक और कान, नहीं हो सकी हैप्पी एंडिंग](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/11/07/b991ab17cfb5438c48d3da346a9276b3_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
कटिहारः अक्सर आपने प्यार करने वालों को हाथ काटते या आत्महत्या करने जैसे कदम उठाते देखा होगा लेकिन बिहार के कटिहार में एक सिरफिरे प्रेमी ने अपनी प्रेमिका का ही नाक और कान काट लिया. घटना कटिहार जिले के बरारी थाना क्षेत्र के काढ़ागोला घाट की है. यहां एक महिला रविवार को छठ पूजा को लेकर गंगा स्नान करने पहुंची थी. इसी दौरान पूर्णिया के नगर थाना क्षेत्र के गणेशपुर का रहने वाला प्रीतम कुमार पहुंचा और वह महिला के साथ दुर्यव्यहार करने लगा. इसी दौरान उसने महिला की पिटाई की और उसका नाक-कान काट लिया.
युवक को हुआ गलती का अहसास
बाद में जब अपनी गलती का पछतावा हुआ तो प्रीतम ने रोते-रोते कहा कि वह अपनी प्रेमिका को भगवान मानता है लेकिन यह गलती कैसे हो गई या उसे पता नहीं है. हालांकि इस दौरान उसने यह भी कहा कि वह आगे कुछ नहीं बताना चाहते हैं और अपनी प्रेमिका को बदनाम नहीं करना चाहता है. वहीं पीड़िता ने बताया कि युवक ने पैसा लिया था और वह वापस पैसा नहीं देना चाहता है. वह हमेशा पति और बच्चों को मार देने का धमकी देता है. रविवार को भी वह पहुंच गया और मारपीट करने लगा. इस दौरान वहां मौजूद लोगों ने उसे बचाया.
यह भी पढ़ें- Bihar News: गोपालगंज के डीएम ने कहा- महम्मदपुर शराबकांड में लिप्त धंधेबाजों की नीलाम होगी संपत्ति, उठाया गया बड़ा कदम
आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार
इस मामले में रेफरल अस्पताल बराड़ी के डॉक्टर उदयन कुमार ने बताया कि रविवार दोपहर करीब 1:30 बजे महिला और युवक को अस्पताल लाया गया था. दोनों को गंभीर चोट आई थी. महिला का नाक और कान कटा हुआ था. इधर, पुलिस ने पीड़िता के बयान पर प्राथमिकी दर्ज कर युवक को गिरफ्तार कर लिया है. फिलहाल महिला का इलाज करवाया जा रहा है. हालांकि महिला की ओर से प्रेम प्रसंग को लेकर कुछ नहीं बताया गया. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
यह भी पढ़ें- Bihar Crime: नशे में पति करता था झगड़ा, पत्नी ने कुल्हाड़ी से किया हमला, जान निकलने तक मारती रही, औरंगाबाद की घटना
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)