(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Bihar News: कार पर लगा था योगी सरकार का बोर्ड, फिर भी नाकाम हो गए मंसूबे, हेडलाइट के अंदर से मिली शराब
Bihar Liquor Ban: गोपालगंज के अलग-अलग इलाकों से 15 तस्करों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. होली के पहले शराब खपाने की तैयारी थी. मंगलावर को जांच अभियान में सफलता मिली है.
गोपालगंज: बिहार में होली से पहले शराब की तस्करी बढ़ गई है. इसकी तस्करी के लिए तस्कर तरह-तरह के हथकंडे अपना रहे हैं. पुलिस लगातार कार्रवाई कर उनके मंसूबों को नाकाम कर रही है. गोपालगंज की पुलिस ने मंगलवार को विशेष अभियान चलाया जिसमें 15 शराब तस्करों की गिरफ्तार हुई. इनके पास से एक इनोवा कार, एक एंबेसडर कार, तीन बाइक, एक साइकिल के साथ 177 लीटर देसी और 676 लीटर विदेशी शराब मिली.
कटेया में एक कार पर उत्तर प्रदेश सरकार लिखी कार जब्त की गई है. इससे शराब की तस्करी हो रही थी. हेडलाइट में शराब छिपाकर लाई जा रही थी. कार से उत्तर प्रदेश से 597 पीस विदेशी शराब गोपालगंज लाई जा रही थी जिसे होली में खपाने की तैयारी थी. पुलिस ने इन तस्करों के मंसूबों को नाकाम कर दिया और दोनों को गिरफ्तार कर लिया. एक तस्कर मुजफ्फरपुर के कटरा थाना क्षेत्र के धनोज गांव निवासी अजय महतो है और दूसरा दरभंगा जिले के बहादुरपुर थाना क्षेत्र के कबीर चंद्र का रहने वाला सुखराम महतो है.
दूल्हे की कार में मिली केन बीयर
मीरगंज में एक इनोवा कार पकड़ी गई. दूल्हे को छोड़कर बारात से शराब लाने के लिए कार से लोग निकले थे. कार में केन बीयर मिली. एक व्यक्ति को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. एसपी ने बताया कि बारात में पार्टी करने के लिए केन बीयर लेकर जा रे थे लेकिन बीच रास्ते में ही पुलिस ने कार और शराब जब्त कर ली. केन बीयर कहां से मंगाई गई इसकी पुलिस जांच कर रही है.
वहीं दूसरी ओर मंगलवार को पुलिस ने फुलवरिया और थावे थाना इलाके से भी भारी मात्रा में शराब जब्त की है. फुलवरिया थाने की पुलिस ने कोयलादेवा से मुकेश खटिक को 431 बोतल देसी शराब के साथ गिरफ्तार किया है. थावे थाना की पुलिस ने अलग-अलग जगहों पर छापेमारी कर 76 लीटर शराब जब्त की है. तस्करी के लिए इस्तेमाल की जाने वाली एक बाइक जब्त की गई है.
यह भी पढ़ें- Bihar Budget 2023: बिहार बजट में नौकरी, शिक्षा, स्वास्थ्य और महिलाओं पर फोकस, पढ़िए अपने काम की A टू Z बातें