(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Bihar News: पटना वासियों हो जाएं सावधान! होली पर ना लग जाए रंग की जगह 'चूना' क्योंकि सड़क पर घूम रही 'हसीना'
पूरा मामला राजधानी पटना के पीरबहोर थाना क्षेत्र के खेतान मार्केट से जुड़ा है. युवती ने पूछताछ में अपना नाम मुस्कान बताया है. पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है.
पटनाः राजधानी पटना के मार्केट में अगर आप होली की खरीदारी कर रहे हैं तो जरा सावधान हो जाएं. इन दिनों पटना की सड़कों जेब काटने के लिए लड़कियां भी आ गईं हैं जिनकी नजर आपके पॉकेट पर है. सोमवार को पुलिस ने एक युवती को पीरबहोर थाना क्षेत्र के खेतान मार्केट से गिरफ्तार किया है. वह एक महिला के पर्स से ब्लेड मारकर नकद और जेवरात चुरा रही थी. उसी दौरान वह पकड़ी गई. युवती ने पूछताछ में अपना नाम मुस्कान बताया है.
मुस्कान बाजार में खरीदारी करने आई महिलाओं का पर्स ब्लेड से काटकर पैसा चुराती है. सोमवार को उसे पर्स काटते हुए एक महिला ने देख लिया जिसके शोर मचाने के बाद लोगों ने मुस्कान को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया. गिरफ्तार युवती सुलतानगंज थाना क्षेत्र के मोहसीन गली की रहने वाली 19 वर्षीय मुस्कान उर्फ साजिया है. उसके पास से पुलिस ने 21,240 नकद के साथ 41 सोने के जेवर और 23 चांदी के आभूषण बरमाद किए हैं.
यह भी पढ़ें- बिहारः हिजाब विवाद पर अब सुप्रीम कोर्ट जाएगी असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी AIMIM, RJD सांसद ने बताया चुनावी मुद्दा
मुस्कान के घर से गहने और नकद बरामद
पूछताछ में मुस्कान ने बताया कि महिलाओं के पर्स से उसने लाखों रुपये के गहने अबतक चुराए हैं. सबको उसने अपने सुल्तानगंज वाले घर पर छुपा कर रखा है. इसके बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई की और सुलतानगंज थाना क्षेत्र के मोहसीन गली में मुस्कान के मकान के कमरे से कुल 41 सोने के स्वर्ण आभूषण, 23 चांदी के आभूषण और 21 हजार 240 रुपये नकद बरामद किए. इस पूरे मामले की जानकारी देते हुए पीरबहोर थानाध्यक्ष ने बताया कि मुस्कान के गिरोह में और कितनी महिला हैं या पुरुष पॉकेटमार शामिल हैं इसकी जानकारी जुटाने का प्रयास किया जा रहा है.
यह भी पढ़ें- सीएम नीतीश Vs स्पीकर सिन्हा: आखिर वो मामला क्या है जिसपर दोनों नेता सदन में उलझ गए? सूबे की राजनीति में तूफान बरपा है