Bihar News: बाघों के साथ-साथ पर्यावरण संरक्षण को लेकर निकाली गई रैली, संजय जायसवाल ने टीम को किया रवाना
टाइगर-डे पर हुए सर्वे के बाद वाल्मीकि टाइगर रिजर्व को पांचवें स्थान का खिताब देकर पीएम मोदी ने बिहार के इकलौते टाइगर रिजर्व का हौसला बढ़ाया है, जिसके बाद यहां की बेहतरी के लिए काम किया जा रहा है.
बेतिया: बिहार के इकलौते टाइगर रिजर्व वाल्मीकि टाइगर रिजर्व में बाघों की संख्या 51 हो गई है. वहीं, अगले साल के जुलाई महीने तक यहां करीब 65 बाघों के होने की संभावना है. यही वजह है कि बाघों के साथ-साथ पर्यावरण संरक्षण को लेकर बेतिया स्थित फॉरेस्ट मुख्यालय से गुरुवार को रैली निकाली गई. रैली को बिहार के बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष डॉ.संजय जायसवाल ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. इस मौके पर संगोष्ठी का भी आयोजन किया गया, जिसमें बाघों समेत जल और जंगल के संरक्षण को लेकर चर्चा की गई.
लोगों को जागरूक करना है मकसद
इस दौरान सीएफ हेमकांत रॉय ने बताया कि वाल्मीकि टाइगर रिजर्व से झारखंड के पलामू तक रैली निकाली गई है. ये रैली बिहार और झारखंड के आधा दर्जन से भी अधिक जिलों से होकर गुजरेगी. इस रैली का आजादी के 75वें वर्षगांठ पर अमृत महोत्सव के तहत आयोजन किया जा रहा है, जिसका मकसद पर्यावरण संरक्षण और बाघों समेत पेड़-पौधों को बचाने को लेकर लोगों को जागरूक करना है.
देश में पांचवे स्थान पर वाल्मीकि टाइगर रिजर्व
उन्होंने बताया कि आगामी दो अक्टूबर को महात्मा गांधी जयंती पर पलामू में रैली पूरी टीम के साथ पहुंचेगी. इस बीच कई जिलों के अलग-अलग चयनित स्कूलों में नई पीढ़ी को भी जल, जंगल और पर्यावरण के साथ-साथ बाघों के संरक्षण को लेकर जागरूक किया जायेगा. बता दें कि बिहार के इकलौते वाल्मीकि टाइगर रिजर्व में बाघों की संख्या आज 51 है, जो देश में 5वें शीर्ष स्थान का गौरव हासिल कर यहां वन विभाग के कुशल नेतृत्व और बेहतर अधिवास प्रबंधन के चलते निरंतर बढ़ोतरी की ओर अग्रसर है.
देश में टाइगर-डे पर हुए सर्वे के बाद वाल्मीकि टाइगर रिजर्व को पांचवें स्थान का खिताब देकर पीएम मोदी ने बिहार के एकलौते टाइगर रिजर्व का हौसला बढ़ाया है, जिसके बाद यहां वन विभाग के कुसल नेतृत्व और बेहतर प्रबंधन के चलते यहां ग्रास लैंड के साथ बाघों के अधिवास में बेहतरी के कारण इनका प्रजनन और संख्या बढ़ना निश्चित तौर पर एक सुखद संदेश है. यही वजह है कि जिला प्रशासन और वन भिभाग के अधिकारी खुश हैं. सेव टाइगर रैली में वाल्मीकि टाइगर रिजर्व के सीएफ हेमकांत राय के साथ डीएम कुन्दन कुमार और बेतिया एसपी उपेंद्र नाथ वर्मा समेत सभी डीएफओ मौजूद रहे.
यह भी पढ़ें -
Bihar Politics: तेजस्वी यादव के पत्र का JDU की ओर से मिला जवाब, कुछ सवाल भी पूछे गए, पढ़ें पूरी खबर
बिहारः लॉकडाउन में ‘जिंदगी इम्तिहान लेती है’ गाने वाला दारोगा फरार, जानें क्यों खोज रही बिहार पुलिस